अदाणी टोटल गैस लिमिटेड के वित्त वर्ष 21 की तीसरी तिमाही के परिणाम

Editor-Manish Mathur

जयपुर 04 फरवरी 2021  -भारत में गैस यूटिलिटी सेक्टर में भारत की अग्रणी निजी कंपनियों में से एक, अदाणी टोटल गैस लिमिटेड (“एटीजीएल”) ने आज 31 दिसंबर 2020 को समाप्त हुई तीसरी तिमाही के लिए वित्तीय और परिचालन प्रदर्शन की घोषणा की।

स्टैंडअलोन वित्तीय विशेषताएं:

विवरण यूओएम वित्त वर्ष 21 की तीसरी तिमाही वित्त वर्ष 20 की तीसरी तिमाही % परिवर्तन वर्ष-दर-वर्ष वित्त वर्ष 21 9एम वित्त वर्ष 20 9एम % परिवर्तन वर्ष-दर-वर्ष
परिचालन प्रदर्शन              
सेल्स वॉल्यूम एमएमएससीएम 153 154 0% 349 437 -20%
सीएनजी सेल्स एमएमएससीएम 68 75 -9% 152 221 -31%
पीएनजी सेल्स एमएमएससीएम 85 79 8% 197 216 -9%
वित्तीय प्रदर्शन              
परिचालनों से प्राप्त राजस्व करोड़ रुपये 522 519 1% 1,170 1,501 -22%
ईबीआईडीटीए करोड़ रुपये 222 166 33% 525 459 14%
टैक्स से पहले लाभ
[
असाधारण वस्तुओं से पहले]
करोड़ रुपये 195 144 36% 450 391 15%
असाधारण वस्तुएं* करोड़ रुपये –  10 – 
टैक्स के पहले लाभ करोड़ रुपये 195 144 36% 440 391 13%
टैक्स के बाद लाभ करोड़ रुपये 145 114 27% 327 314 4%

*30 सितम्बर 20 को समाप्त हुई तिमाही के दौरान, कंपनी को वित्त वर्ष 2008-09 से संबंधित गैस कनेक्शन आय पर सेवा कर देयता के संबंध में भारत के माननीय सर्वोच्च न्यायालय से 28 अगस्त 2020 का एक आदेश प्राप्त हुआ।

कंपनी के तिमाही परिणाम पर टिप्पणी करते हुए, श्री गौतम अदाणी, चेयरमैन, अदाणी ग्रुप ने कहा कि “मैं अदाणी और टोटल के संयुक्त तालमेल के कारण हासिल की गई प्रगति का गवाह रहा हूं। हमारी सामूहिक ताकत गैस आधारित अर्थव्यवस्था के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देगी। हम एक सतत भविष्य के निर्माण करने की अपनी दृष्टि के अनुरूप देश भर में इस स्वच्छ ईंधन को ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

अदाणी टोटल गैस के सीईओ श्री सुरेश पी. मंगलानी ने कहा कि “दोनों प्रोमोटर पार्टनरों की प्रबल रुचि को दर्शाने के लिए कंपनी का नाम बदलकर “अदाणी टोटल गैस लिमिटेड ”(एटीजीएल) कर दिया गया है। कंपनी ने जारी वैश्विक महामारी के बावजूद मजबूत भौतिक इंफ्रास्ट्रक्चर विकास करने के साथ अब तक के उच्चतम वित्तीय प्रदर्शन वाली लगातार दूसरी तिमाही दर्ज की है। हम फास्ट ट्रैक मोड पर सीजीडी इन्फ्रास्ट्रक्चर के विस्तार की रणनीति को आगे बढ़ा रहे हैं। हम समाज को लगातार प्रोत्साहित कर रहे हैं कि लोग अपने वाहनों को पर्यावरण-अनुकूल सीएनजी में बदलें और कार्बन फुटप्रिंट को कम करने में योगदान दें।”

अदाणी टोटल गैस के बारे में

अदाणी टोटल गैस लिमिटेड, सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) नेटवर्क विकसित करने वाली भारत की अग्रणी प्राइवेट कंपनियों में से एक है, जो औद्योगिक, कमर्शियल, घरेलू (आवासीय) ग्राहकों को पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) की, और परिवहन क्षेत्र में कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) की आपूर्ति करती है। भारत के 8% आबादी वाले, 38 भौगोलिक क्षेत्रों (जीए) के लिए अपने गैस वितरण के अधिकार-पत्र को पूरा करते हुए, एजीएल अपने एनर्जी मिक्स में प्राकृतिक (नेचुरल) गैस की हिस्सेदारी बढ़ाने के देश के प्रयासों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इन 38 जीए में से 19 का प्रबंधन एटीजीएल द्वारा किया जाता है और बाकी का प्रबंधन इंडियन ऑयल-अदाणी गैस प्राइवेट लिमिटेड (आईओएजीपीएल) द्वारा किया जाता है, जो अदाणी टोटल गैस लिमिटेड और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के बीच 50:50 का संयुक्त उपक्रम है।

About Manish Mathur