Editor-Rashmi Sharma
जयपुर 10 फरवरी 2021 – कांग्रेस के पू्र्व अध्यक्ष राहुल गांधी के 12 और 13 फरवरी को प्रस्तावित राजस्थान दौरे की तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रदेश प्रभारी अजय माकन आज किशनगढ़ जाएंगे। अजय माकन दिल्ली से फ्लाइट के जरिए सीधे शाम चार बजे किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से माकन का स्वागत किया जाएगा। अजय माकन राहुल गांधी के दौरे की समाप्ति तक 4 दिनों तक राजस्थान दौरे पर रहेंगे।माकन आज दोपहर 2:55 पर दिल्ली से रवाना होंगे और वे 4:05 पर अजमेर के किशनगढ़ में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। शाम 4:30 बजे माकन किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेंगे तो वहां से वे मकराना में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। मकराना से रवाना होकर अजय माकन सालासर पहुंचेंगे, जहां वे रात को भी सालासर में ही रुकेंगे।अगले दिन गुरुवार को अजय माकन सूरतगढ़, पीलीबंगा, गोलूवाला, पदमपुरा में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और रात को श्रीगंगानगर में ही रुकेंगे। अगले दिन वे राहुल गांधी के स्वागत के लिए श्रीगंगानगर में मौजूद रहेंगे। ऐसे में अजय माकन आज से राहुल गांधी के दौरे की समाप्ति तक 4 दिनों तक राजस्थान दौरे पर रहेंगे।
ये रहेगा राहुल गांधी का दौरा
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 12 फरवरी और 13 फरवरी को प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। 12 फरवरी को वह पीलीबंगा और पदमपुरा में किसान सम्मेलन करेंगे। राहुल रात्रि विश्राम गंगानगर में ही करेंगे। 13 फरवरी को सूरतगढ़ से किशनगढ़ पहुंचेंगे, जहां से वह सुरसुरा में तेजाजी मंदिर के दर्शन कार्यक्रम में जाएंगे। यहीं वे किसानों से संवाद भी करेंगे। इसके बाद राहुल रूपनगढ़ में ट्रैक्टर रैली करेंगे, तो वहीं परबतसर और मकराना में वह किसान महापंचायत करेंगे।