Editor-Ravi Mudgal
जयपुर 10 फरवरी 2021 – महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संगठक महाविद्यालय सीटीएई, उदयपुर के यांत्रिक अभियांत्रिकी विभाग में तकनीकी शिक्षा गुणवत्ता सुधार कार्यक्रम – III द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय वेबिनार “कृषि-यांत्रिक प्रणाली विकास में कम्प्यूटेशनल तरल गतिकी का अनुप्रयोग” का आयोजन दिनांक 10-02-2021, बुधवार को हुआ| राष्ट्रीय वेबिनार के उद्घाटन सत्र में महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रोफेसर अजय कुमार शर्मा ने विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र सिंह जी राठौड़ के मार्गदर्शन की सराहना करते हुए कम्प्यूटेशनल तरल गतिकी के अनुप्रयोग का छात्रों द्वारा अनुसंधान कार्य में उपयोग की महत्ता को समझाया | कम्प्यूटेशनल तरल गतिकी का उपयोग कर अनुसन्धान एवं विकास कार्यों को बेहतर किया जा सकता है| उन्होंने बताया कि इस तरह के वेबिनार अन्य अभियांत्रिकी संकायों के विधियार्थों के लिए भी आयोजित किये जाने चाहिए | यांत्रिक अभियांत्रिकी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर मुर्तजा अली सलोदा ने अतिथियों का स्वागत किया |राष्ट्रीय वेबिनार के आयोजन सचिव डॉ बी. एल. सालवी ने उद्घाटन सत्र का संचालन किया एवं वेबिनार का विवरण प्रस्तुत किया |इस कार्यक्रम के समन्वयकडॉ चितरंजन ने धन्यवाद ज्ञापित किया तथा डॉ महेंद्र सिंह खिडिया ने वेबिनार का संचालन किया |