Editor-Ravi Mudgal
जयपुर 04 फरवरी 2021 – भारत की सबसे तेज़ी से विकसित होती ई-रिटेलर कंपनियों में से एक डीलशेयर ने घोषणा की है कि वे अपने संचालन को सशक्त बनाने की योजना बना रहे हैं, साथ ही आधुनिक रणनीतियों के द्वारा वे बाज़ार में तेज़ी से अपना विस्तार भी करेंगे। ब्राण्ड की नई कारोबार रणनीति के तहत Dealshare 5 लाख से कम आबादी वाले सभी नगरों में ‘फ्रैंचाइज़ माॅडल’ को अपनाएगी। एफएमसीजी कंपनियों द्वारा अपनाए जाने वाले डीलरशिप माॅडल से प्रेरित इस माॅडल में डीलशेयर कारोबार सृजन का ज़िम्मा लेगी जबकि फ्रैंचाइज़ी मांग एवं स्टाॅक कीपिंग संबंधी ज़रूरतों के लिए ज़िम्मेदार होगी। डीलशेयर ने चरणबद्ध तरीके से दिसम्बर 2021 तक 50 शहरों में 1000 फ्रैंचाइज़ी को अपने साथ जोड़ने की योजना बनाई है।
इस नई पहल पर अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री विनीत राव, संस्थापक एवं सीईओ, डीलशेयर ने कहा, ‘‘डीलशेयर में, हम हमेशा से ई-काॅमर्स को अगले स्तर तक ले जाने के दृष्टिकोण के साथ काम करते रहे हैं। उत्पाद हों या आॅफर्स या बिज़नेस माॅडल, हम हमेशा से नए प्रयोग करते हैं और अपने सभी हितधारकों को उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करने के लिए प्रयासरत रहे हैं। फ्रैंचाइज़ माॅडल इसी तथ्य की पुष्टि करता है। इस आधुनिक माॅडल के साथ हमने डीलशेयर की मौजूदगी को मौजूदा 25 लोकेशनों से बढ़ाकर 100 लोकेशनों तक पहुंचाने का लक्ष्य तय किया है। हमने 2022 तक 10 नए राज्यों में प्रवेश के साथ 500 सर्विस योग्य लोकेशनों को कवर करने की योजना भी बनाई है।’’
‘‘ई-काॅमर्स प्लेयर्स के लिए वेयरहाउसिंग, लास्ट माईल कनेक्टिविटी और खरीद की उंची संचालन लागत सबसे बड़ी चुनौती है। हमारा फ्रैंचाइज़ माॅडल इन समस्याओं का समाधान करेगा। वास्तव में, हम अजमेर में इसे पायलट परियोजना के रूप में लागू कर चुके हैं, जिससे 2 महीने के अंदर शहर में हमारी मौजूदगी तेज़ी से बढ़ी है। इससे हमारी संचालन लागत को 20 फीसदी तक अनुकूलित करने में भी मदद मिली है। हमें विश्वास है कि देश भर में भी हमें इसी तरह के परिणाम मिलेंगे और हम ई-काॅमर्स कारोबार में नई उंचाईयों तक पहुंच सकेंगे।’’ श्री राव ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा।
नए बाज़ारों में विस्तार के परिप्रेक्ष्य से, डीलशेयर बड़ी संख्या में गुजरात और राजस्थान के शहरों में प्रवेश की योजना भी बना रहा है।
नई रणनीति पर विस्तार से चर्चा करते हुए श्री सौर्जयेन्दु मेड्डा, संस्थापक, सीएफओ और सीबीओ, डीलशेयर ने कहा, ‘‘अपने उपभोक्ताओं को खरीददारी का समग्र, सहज एवं त्वरित अनुभव प्रदान करने के अलावा यह माॅडल उद्यमियों एवं महत्वाकांक्षी उद्यमियांे को अवसरों से लाभान्वित करेगा। इय माॅडल फ्रैंचाइज़ को उनका कारोबार 100 फीसदी तक बढ़ाने औेर उनकी खरीद लागत को 3 फीसदी तक कम करने में मदद करेगा।’’
डीलशेयर ने हाल ही में सीरीज़ सी फंडिंग के दौरान 21 मिलियन डाॅलर की राशि जुटाई थी, कंपनी इस पूंजी का उपयोग देश भर में अपने विस्तार, तकनीक के सशक्तीकरण तथा प्रतिभाशाली कर्मचारियों के साथ जुड़ने के लिए करेगी। नए फ्रैंचाइज़ माॅडल के माध्यम से डीलशेयर उनकी मौजूदगी को 2 गुना तेज़ी से विस्तारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।’’