Editor-Dinesh Bhardwaj
जयपुर 10 फरवरी 2021 – भारतीय विद्या भवन व इंफोसिस फाउंडेशन, कल्चरल आउट रीच प्रोग्राम के तहत देश के 12 राज्यों में विलुप्त होती लोक कलाओं को समाज में,विशेष रूप से युवा पीढ़ी के बीच मंच प्रदान करता रहा है।
इसी क्रम में 68 वीं कड़ी में राजस्थान से जयपुर के 5 युवा होनहारों की हुनरमंदी से दर्शकों से रूबरू करवाया गया। अपनी प्रतिभा से और प्रस्तुति से कलाकारों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
तबला उस्ताद, मोहम्मद अहमद के निर्देशन में
युवा कलाकार,जाकिर हुसैन बांसुरी,मोहम्मद उमर इसराज, अताउल्ला खान ढोलक व मोरचांग, तारिक हुसैन तबला तथा नरेंद्र योगी सितार का एकल वादन तथा जुगलबंदी प्रस्तुत करके दर्शकों की वाहवाही लूटी और दर्शकों का मन मोह लिया।
संस्था सचिव राजेन्द्र सिंह पायल के अनुसार महीने में
दो लोक कलाकार दल को बुला कर उनका कार्यक्रम किया जाएगा। इस से कलाकारों को आर्थिक मदद मिलेगी और अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए उन्हें एक नया प्लेटफार्म मिलता रहेगा।