प्रथम मथुरा दास माथुर चेलेन्जर टूर्नामेंट रोहन और सुमित की आल राउंड परफॉरमेंस ने दिलाई जीत

Editor-Dinesh Bhardwaj
जयपुर, 21 फरवरी 2021 – अखिल भारतीय कायस्थ महासभा एवं कायस्थ स्पोर्ट्स क्लब (कायस्थ जनरल सभा जयपुर से संबद्धित संस्था) के संयुक्त तत्वाधान में प्रथम मथुरा दास माथुर चैलेंजर कप का आयोजन आज से रेलवे स्टेशन जयपुर के निकट गणपति नगर स्थित क्रिकेट स्टेडियम में किया गया। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के अध्यक्ष श्री अरुण सक्सेना ने बताया कि चैलेंजर कप का आज फॉर्मल इनॉगरेशन टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि राजस्थान रणजी टीम के पूर्व कप्तान विनोद माथुर; रणजी टीम के पूर्व कप्तान व वेस्ट जॉन के पूर्व कप्तान संजय व्यास और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व वाईस प्रेसिडेंट, महौमद इक़बाल द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया।
कायस्थ स्पोर्ट्स क्लब के मुख्य प्रबंधक, रवि माथुर ने बताया कि 6 दिवसिए चैलेंजर कप के पहले दिन हुए लीग के पहले मुकाबले मे माथुर सभा ने कायस्थ स्पोट्स क्लब को 4 विकेटों से मात दी। कायस्थ स्पोर्ट्स क्लब ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अपने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खो कर 126 रन बनाए और माथुर सभा ने इन रनों को 11 बाल शेष रहते जीत लिया। मैच के मैन ऑफ द मैच रहे माथुर सभा के रोहन माथुर उन्होने अपनी बल्लेबाज़ी में 4 चौकों की मदद से 37 रन बनाए व गेंदबाजी में मात्र 17 रन दे कर 1 विकेट चटकाए।
कायस्थ स्पोर्ट्स क्लब के मुख्य कोच लवलेश माथुर ने बताया कि चित्रांश स्पोर्ट्स अकादमी और मेरीडियन स्पोर्ट्स क्लब के बीच हुए दूसरा मैच टाई रहा। रोमांचक मुकाबले में चित्रांश स्पोर्ट्स अकादमी ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 18.5 ओवरों में 101 रन बनाए जिसके जवाब में मेरीडियन स्पोर्ट्स क्लब ने भी 17.5 ओवरों में 101 ही बनाए और मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ। मैन ऑफ द मैच चित्रांश स्पोर्ट्स अकादमी के सुमित माथुर उन्होने अपनी गेंदबाजी में मात्र 11 रन दे कर 2 विकेट चटकाए व बल्लेबाज़ी में 28 गेंदों पर 3 चौके और 3 छक्के की मदद 42 रन बनाए।

About Manish Mathur