Editor-Rashmi Sharma
जयपुर, 13 फरवरी 2021 – श्रम राज्य मंत्री श्री टीकाराम जूली ने शनिवार को विधानसभा में आयुर्वेद मंत्री की ओर से कहा कि अजमेर व जोधपुर में शीघ्र ही होम्योपैथिक महाविद्यालयाें का संचालन शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की बजट घोषणा के तहत अजमेर होम्योपैथिक महाविद्यालय के लिए जमीन का आवंटन कर दिया गया है तथा जोधपुर में भी शीघ्र ही आवंटन कर दिया जायेगा।
श्री जूली प्रश्नकाल में इस संबंध में विधायकों द्वारा पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि होम्योपैथिक महाविद्यालय, अजमेर व जोधपुर के लिए 50-50 लाख रुपये की राशि भी आवंटित कर दी गई है। नियमानुसार महाविद्यालय शुरू करने से पहले एक साल तक अस्पताल का संचालन होना आवश्यक है इसलिए ओपीडी शुरू कर दी गई है जिसमें 100 से अधिक मरीज रोज आ रहे हैं।
उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार को वांछित सभी जानकारियां विभाग द्वारा भिजवा दी गई है तथा अण्डरटेकिंग भी प्रेषित कर दी गई है। केन्द्र सरकार के दल के दौरे के पश्चात् महाविद्यालय शुरू करने की कार्यवाही की जाएगी।
इससे पहले विधायक श्री रामलाल शर्मा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में श्री जूली ने बताया कि वित्त विभाग द्वारा दोनों महाविद्यालय खोलने की सैद्धान्तिक सहमति आई डी क्रमांक 152000702 दिनांक 31 अगस्त 2020 द्वारा जारी करने के पश्चात् इस विभाग द्वारा महाविद्यालय खोलने हेतु नियामक संस्था केन्द्रीय होम्योपैथी चिकित्सा परिषद् के निर्धारित प्रपत्र 4 में राज्य सरकार का अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि होम्योपैथी महाविद्यालय केकड़ी (अजमेर) हेतु जिला कलक्टर अजमेर के आदेश क्रमांक 42 दिनांक 27 जुलाई 2020 द्वारा कुल किता 2 रकबा 2.00 हैक्ट. भूमि निःशुल्क आवंटित हो चुकी है और होम्योपैथी महाविद्यालय जोधपुर हेतु राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के करवड़ स्थित परिसर में उपलब्ध भूमि में से 04 एकड़ भूमि विश्वविद्यालय के मास्टर प्लान से चिन्हित कर ली गई है।
श्री जूली ने बताया कि राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर द्वारा इन दोनों नवीन होम्योपैथी महाविद्यालयों हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने के लिए आयुष मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली को आवेदन कर दिया गया है। साथ ही इस विभाग द्वारा दोनो होम्योपैथी महाविद्यालय प्रारम्भ करने हेतु आयुष मंत्रालय,भारत सरकार को दिनांक 22 दिसम्बर 2020 को अपनी अण्डरटेंकिंग भी प्रेषित कर दी गई है। इसलिए कार्यवाही प्रक्रियाधीन होने के कारण वर्तमान में कोई भी विद्यार्थी प्रवेशरत नहीं है।