Editor-Rashmi Sharma
जयपुर 24 फरवरी 2021 – यह कोर्स तेजी से बदलते वैश्विक कारोबारी माहौल के तहत बढ़ती नेतृत्व क्षमता एवं रणनीतिक सोच विकसित करने पर ध्यान देने के साथ कार्यकारियों और कामकाजी पेशेवरों के लिए बनाया गया है
ऽ पाठ्यक्रम की अवधि – 2 वर्ष (साल)
ऽ प्रवेश – 4 जनवरी 2021 से
ऽ आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि. 25.02.2021 तक
ऽ सीटों की संख्या – 40
ऽ अध्ययन के विषय – बहु-विषयक (मैनेजमेंट, लीडरशिप, बिजनेस)
ऽ योग्यता – प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए एमबीए (एक्ज़ीक्यूटिव – एल एंड एस) उन आवेदकों के लिए खुला होगा, जिन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री उत्तीण की हो, जिसमें न्यूनतम 5 साल का अनुभव हो।
ऽ पाठ्यक्रम का कुल शुल्क:-
रूपये 2,91,000/- भारतीय छात्रों के लिए
डिस्काउन्ट पाॅलिसी श्रेणी लागू करने योग्य छूटः
ऽ ग्रुप रजिस्ट्रेशन (4 या अधिक प्रतिभागियों के लिए) – 20 प्रतिशत
ऽ आईआईएचएमआर के पूर्व छात्रों के लिए (आॅल कैम्पस रेग्यूलर प्रोग्रामस्) – 30 प्रतिशत
ऽ आईआईएचएमआर कर्मचारी (सभी कैम्पस कर्मचारियों के लिए) – 30 प्रतिशत
ऽ आईआईएचएमआर के पूर्व छात्रों के लिए (आॅल कैम्पस एमडीपी प्रोग्रामस्) – 10 प्रतिशत
’’’’’’कृपया घ्यान देंः दो छूट एक साथ लेने का दावा नहीं किया जा सकता
आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने मास्टर आॅफ बिजीनेस एडमिस्ट्रेशन-एक्ज़ीक्यूटिव में लीडरशिप एंड स्ट्रेटेजी (एमबीए- एक्ज़ीक्यूटिव-एल एंड एस) प्रोग्राम हाल ही में लाॅन्च किया है। पाठ्यक्रम का डिज़ाइन अभिनव है और क्लास-रूम, शिक्षण एवं सीखने की प्रभावशीलता को बढ़ाने के लिए एक अभिनव तरीके से प्रौद्योगिकी का मिश्रण करता है। सैद्धांतिक समझ के अतिरिक्त, अधिकांश पाठ्यक्रमों में सीखने का मूल्यांकन वास्तविक कार्य वातावरण में अवधारणाओं के व्यवहारिक अनुप्रयोग में योग्यता की डिग्री के माध्यम से किया जाता है।
डाॅ. पी. आर. सोडानी, प्रेसिडेंट (कार्यवाहक), आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने कहा कि, “एमबीए- एक्ज़ीक्यूटिव-एल एंड एस प्रोग्राम को कामकाजी पेशेवरों एवं कार्यकारियों को सीखने एवं दक्षता विकास के अवसर प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। वैश्विक कारोबारी माहौल तेजी से आगे बढ़ रहा है और बढ़ता व्यवसायिक जटिलताओं के तहत, एक्ज़ीक्यूटिवस को अपनी रणनीतिक सोच एवं नेतृत्व क्षमताओं को लगातार विकसित करने की आवश्यकता है। इस महामारी के कारण अनिश्चित आर्थिक परिदृष्य का सामना करते हुए, कार्यक्रम के प्रतिभागियों को यह विशिष्ट रूप से विरूव स्तर पर बेंचमार्क एक्ज़ीक्यूटिव एमबीए को एक लचीला, प्रासंगिक एवं कार्यकारी क्षमता निर्माण की आवश्यकता के अनुरूप बनाया जायेगा।”
36 वर्षों की विरासत के साथ आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा, प्रबंधन एवं शोध के लिए एक वैश्विक केन्द्र है। यूनिवर्सिटी ने जाॅन्स हाॅपकिन्स यूनिवर्सिटी, यूएसए जैसी प्रमुख यूनिवसर््िटीस् एवं संस्थानों के साथ सहयोग किया है, जिनमें चैस्टर यूनिवर्सिटी, यूके; यूनिवर्सिटी आॅफ माॅन्ट्रियल, कनाडा; कर्टिन यूनिवर्सिटी, आॅस्ट्रेलिया और बीपी कोइराला इंस्टीट्यूट आॅफ पब्लिक हैल्थ, नेपाल हैं। आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (छप्त्थ्) द्वारा प्रबंधन श्रेणी में 65वें स्थान प्राप्त किया। प्रबंधन अनुसंधान, स्नातकोत्तर शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवा, विकास अध्ययन और अन्य संबद्ध क्षेत्रों में प्रशिक्षण में एक विशेष अनुसंधान यूनिवर्सिटी है।
महत्वपूर्ण जानकारीः
ऽ एक्ज़ीक्यूटिव एमबीए प्रोग्राम में प्रवेश लेने के इच्छुक उम्मीदवार आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं अथवा आईआईएचएमआर की वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड करें-https://www.iihmr.edu.in/
ऽ संपर्क करें- @ IIHMR University– +91 93588 93199 | +91 93587 90012 | +91 0141-3924700 या लिखें- executiveeducation@iihmr.edu.in