Editor-Dinesh Bhardwaj
जयपुर, 12 फ़रवरी 2021 – समय की आवश्यकता एवं क्रूर परिस्थितियों से पीड़ित वृद्ध माताओं (जिन्हें प्रभुजी कहा जाता है) व बच्चों की मजबूर परिस्थितियों से अवगत होने पर डॉ अजय शर्मा, संजय भंसाली, कम कालरा, टोनी सिंह व अनुपमा दास ने मिलकर उन्हें संभल प्रदान करने तथा आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रयास करते हुए संभल फाउंडेशन की स्थापना करी है।
इस संस्था के माध्यम से अपना घर जामडोली, जयपुर के सहयोग से तथा श्री अमिताभ कौशिक जी के मार्ग निर्देशन में प्रभुजी को कटाई, सिलाई, दिये, पेपर बैग, इत्यादि बनाने प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इसी कड़ी में, उनके द्वारा सिखाई गई कलाओं को आम जन से अवगत कराने हेतु ‘संबल reeti’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमे प्रभुजी द्वारा निर्मित वस्तुओं का प्रदर्शन भी किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पद्म भूषण श्री डी आर मेहता जी, पूर्व महाधिवक्ता श्री गोविन्द सिंह बापना जी, डॉ नितिन भारद्वाज, रजिस्ट्रार एमिटी यूनिवर्सिटी, तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति आमंत्रित थे।
कार्यक्रम में प्रभुजी व बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी तथा आखिर में पधारे हुए अतिथियों को आशीर्वाद स्वरूप दुपट्टा तथा पौधा प्रदान किया।
डॉ अजय शर्मा ने पधारे हुए अतिथियों का स्वागत किया तथा संस्था के उद्देश्यों से अवगत कराया तथा संजय भंसाली ने आभार व्यक्त किया।