Editor-Dinesh Bhardwaj
जयपुर 22 फरवरी 2021 – श्री अग्रसेन विकास ट्रस्ट (राज.) जयपुर द्वारा स्थापना दिवस आयोजित किया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट द्वारा प्रकाशित अग्रमाधवी स्मारिका 2021 का विमोचन भी किया गया।
ट्रस्ट प्रवक्ता सुनील फतेहपुरिया ने बताया श्री अग्रसेन विकास ट्रस्ट के प्रधान ट्रस्टी के जी गोयल, अध्यक्ष आर के अग्रवाल , महासचिव आर एल अग्रवाल और कोषाध्यक्ष राजेश बंसल सहित संस्था के पदाधिकारी मौजूद रहे।
श्री अग्रसेन विकास ट्रस्ट (राज.) जयपुर की ओर से ट्रस्ट स्थापना दिवस एवं अग्रमाधवी स्मारिका का विमोचन 22 गोदाम हवा सड़क नंद पुरी रोड स्थित अग्रसेन त्रिलोकी सेवा धाम में समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चेयरमैन जेइसीआरसी यूनिवर्सिटी ओ.पी.अग्रवाल, अति विशिष्ट अतिथि अग्रवाल समाज समिति के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश भाड़े वाला और विशिष्ट अतिथि राजस्थान हॉस्पिटल के चेयरमैन एस.एस. अग्रवाल, अग्रवाल समाज समिति के महासचिव जगदीश नारायण ताड़ी एवं पार्षद डा. कविता कटियार रहे सभी अतिथियों को माला एवं साफा पहनाकर शाल ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया । अग्रमाधवी पुस्तक के विमोचन के पहले श्री जी डी बंसल प्रधान संपादक ने बताया अग्रमाधवी पुस्तक बड़ी ही उपयोगी पुस्तक है इसमें योग स्वास्थ्य सामाजिक पारिवारिक वैवाहिक संबंधित सभी तरह की जानकारियों का समायोजन किया गया है एवं साथ ही ट्रस्ट की स्थापना से लेकर अभी तक के सभी कार्यक्रमों की भी जानकारी दी गई है। इस मौके पर समाज बंधुओं द्वारा अग्रवाल समाज के विकास के लिए स्थापित श्री अग्रसेन विकास ट्रस्ट की गतिविधियों पर प्रकाश डाला वहीं समाज के गणमान्य लोगों द्वारा ट्रस्ट द्वारा प्रकाशित अग्रमाधवी स्मारिका 2021 का विमोचन भी किया गया।
इस दौरान समाज को एकजुट करने और प्रगति के पथ पर अग्रसर करने का आह्वान किया गया तो वही पीड़ित मानवता की सेवा के लिए भी संकल्प लिया गया।