Editor-Ravi Mudgal
जयपुर 26 फरवरी 2021 सामुदायिक एवं व्यावहारिक विज्ञान महाविद्यालय मैनेज हैदराबाद के संयुक्त तत्वाधान में पांच दिवसीय कृषि एवं कृषि आधारित क्षेत्रों में लैंगिक समानता विषयक ऑनलाइन प्रशिक्षण का आयोजन दिनांक 22 फरवरी 2021 से 26 फरवरी 2021 तक किया गया कार्यक्रम के अंतिम दिन मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए डा. जेपी शर्मा, कुलपति, शेर–ए–कश्मीर यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी ऑफ कश्मीर ने कहां की कृषि कार्य एक निरंतर प्रक्रिया है इसका सबसे बड़ा उदाहरण कोरोना के समय आया जब सब कुछ बंद होने के बाद भी कृषि कार्य निरंतर चलता रहा इसीलिए कृषि आज की महती आवश्यकता है। युवाओं को कृषि कार्य के लिए प्रेरित करना साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर सभी सफल उद्यमी महिलाओं की सफल कहानियों का संकलन एवं प्रचार प्रसार आवश्यक है । जिससे प्रेरणा लेकर अन्य कृषक महिलाओं भी उद्यमिता की ओर अग्रसर हो।
कार्यक्रम में बहुत ही आवश्यक जानकारी देते हुए डॉ. एस. के. शर्मा, निर्देशक अनुसंधान ने बताया कि यदि महिलाओं को कृषि संबंधी कार्यक्रमों एवं नीतियों का सही ज्ञान दिया जाए तो उन्हें मुख्य धारा में आसानी से जोड़ा जा सकता है।
कार्यक्रम में डा. मीनू श्रीवास्तव अधिष्ठाता, सामुदायिक एवं व्यवहारिक विज्ञान महाविद्यालय ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत कर उत्साहवर्धन किया।एवं उनको इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से अर्जित ज्ञान को कृषक महिलाओं के विकास एवं लैंगिक समानता हेतु क्रियान्वित करने पर बल दिया
डॉ विनीता कुमारी ने पांच दिवसीय प्रशिक्षण का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। जिसमें बताया कि प्रशिक्षण में कुल देशभर के 128 प्रतिभागियों ने भाग लिया तथा देश के विभीन क्षेत्रों के 15 विशिष्ट अतिथियों द्वारा विभिन्न सत्र में उद्बोधन दिया गया।
कार्यक्रम में धन्यवाद डॉ.सुधा बाबेल ने दिया व संचालन विशाखा बंसल ने किया।