Editor-Dinesh Bhardwaj
जयपुर 22 फरवरी 2021 – अन्तरराष्ट्रीय ज्योतिश अनुसंधान केन्द्र द्वारा स्थापित पिछले 11 वर्षो से संचालित अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिश अनुसंधान केन्द्र का शुभारम्भ रविवार 21 फरवरी 2021 को झोटवाडा स्थित जैन मेडिकल के पास, मार्ग नं.-4, प्लाट नं.-41 कुमावत काॅलोनी पर किया गया।
मां भगवती जमवाय ज्योतिश शोध समाधान केन्द्र के अध्यक्ष ज्योतिशाचार्य पवन शर्मा ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, सांसद जयपुर शहर राम चरण बोहरा, सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा, जमवारामगढ के विधायक गोपाल मीना, कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल, पूर्व मंत्री बृजकिषोर शर्मा , पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल के द्वारा फीता काटकर अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिश अनुसंधान केन्द्र का उदघाटन किया।
ज्योतिशाचार्य पवन शर्मा ने कहा कि इस ज्योतिश केन्द्र के द्वारा ज्योतषिय फलादेष, कर्मकाण्ड, वेद-वेदांत, भारतीय संस्कृति एवं हमारे संस्कारों का प्रचार-प्रसार किया जाता है। जिसमें प्रत्येक युवाओं को आगे आना चाहिए। भारतीय ज्योतिश हमेशा से ही विश्व पटल पर अपना प्रभाव दिखाती रही है। चाहे वो भूगोलिय, खागोलिया घटना हो या व्यक्ति के भविष्य को लेकर विवेचना हो, ज्योतिश का फलित हमेशा अनुकूल ही रहा है।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, जयपुर शहर सांसद राम चरण बोहरा, जमवारामगढ के विधायक गोपाल मीना, सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा, पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल, कांग्रेस प्रत्याशी विधाधर नगर सीताराम अग्रवाल, वार्ड-38 के पार्शद सुमेर सिंह जोधा, महामंडलेष्वर पुरूषोत्तम भारती, पूर्व मंत्री बृजकिषोर शर्मा, पूर्व रिटायर्ड आईएएस अजय सिंह चित्तौडा, एडीषनल एसपी सुरेंद्र सिंह, वासुदेव सिंह, कांग्रेस नेता हरेन्द्र पाल सिंह जादौन, रामेष्वर नेता, गिर्राज गर्ग, एडवोकेट एच.सी. गणेषिया, दिनेष शर्मा, मोरानी मोटर्स के सीईओ लाल मोरानी, सौरव राघवेंद्र आचार्य, ज्योतिशाचार्य घनश्याम शास्त्री, उमाकांत शास्त्री, पं. मुकेश भारद्वाज, आचार्य राजेष्वर सहित सभी गणमान्य उपस्थित थे।