Editor-Sohan Lal
जयपुर 18 फरवरी 2021 – संस्कृति को बचाना बहुत जरूरी है_ परमहंस स्वामी अखंडानंद गिरी महाराज जयपुर में पहली बार विश्व शांति जन कल्याण व विश्वव्यापी आपदाओं से निवृत्ति के लिए जयपुर गुलाबी नगरी में पहली बार 1008 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है
महायज्ञ 17 मई शंकराचार्य जयंती से प्रारंभ होगा महायज्ञ की तैयारियों को लेकर कार्यालय पर महाराज जी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की मीटिंग आयोजित की गई जिसमें महाराज जी ने सभी कार्यकर्ताओं को 1008 कुंडीय महायज्ञ तैयारियों को लेकर दिशा निर्देश दिए सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि धर्म के लिए मनुष्य को हमेशा तैयार रहें चाहिए महायज्ञ तैयारियों को लेकर पूरे राजस्थान प्रदेश में जोर शोर से प्रचार प्रसार किया जा रहा है गुलाबी नगरी को पूरी तरह से सजाया जाएगा जगह-जगह तोरण द्वार लगाए जाएंगे झंडे बैनर लगाए जाएंगे 17 मई को विशाल कलश यात्रा गोविंद देव मंदिर से प्रारंभ होगी