Editor-Dinesh Bhardwaj
जयपुर 26 फरवरी 2021 – जयपुर नगर निगम ग्रेटर के द्वारा असंवैधानिक तरीके से बनाई गई समितियों को भंग किया गया यह स्वागत योग्य है।
नगर निगम ग्रेटर के वार्ड 6 से पार्शद महेश अग्रवाल ने समितियो को भंग करने के फैसले को सरकार का लोकतंत्र को बचाने वाला व जनता के लिये सही फ़ैसला बताते हुये महापौर पर निसान साधा। आदरणीय महापौर जी के द्वारा नियमों के विरुद्ध जाकर अपनी पार्टी के पार्षद व हितेशियो को लाभ पहुंचाने एवं संविधान की हत्या करने के उद्देश्य से यह समितियां गठित की गई थी । यही वजह रही कि उन्होंने सभी समितियों में 3-3 ऐसे लोगों को शामिल किया जो नगर निगम के सदस्य नहीं ही नही है साथ ही बिना सरकार के पूर्व स्वीकृति लिए 21 की बजाय 27 समितियों का गठन कर नियमों को धत्ता साबित किया l
मैं राजस्थान सरकार के जननायक माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक जी गहलोत एवं यूडीएच मंत्री माननीय श्री शांति धारीवाल जी का आभार व्यक्त करता हूं।