Editor-Ravi Mudgal
जयपुर 24 फरवरी 2021 -जयपुर के समाज सेवी रवि शंकर धाभाई ने कुछ रोज पहले एक मेल भेजकर जयपुर नगर निगम के महापौर ग्रेटर, आयुक्त एवम उपायुक्त को सेक्टर 4 विद्याधर नगर के पूर्व साइड में द्रव्यवती नदी का शुरुआती उद्गम स्थल के पास आरपीए रोड, कच्ची बस्तियों, 16 नंबर बस स्टेण्ड, सेक्टर 4 ( वार्ड न.24) का गटर का पानी खुले में द्रव्यवती नदी के पास छोड़ा जा रहा है जिसके कारण राधे गोविंद मंदिर के ठीक पीछे पूर्व साइड में उक्त गटर का पानी एक विकराल रूप तालाब जैसा बन चुका है जिसके कारण स्थानीय सेक्टरवासियों को श्वास लेने में तकलीफ हो रही है। गंदे पानी की बदबू पूरी तरह से सेक्टर 4 में दूषित कर चुकी है इस समस्या से पूरे सेक्टर 4 में जन आक्रोश है कि अभी तक भी इस गंभीर समस्या का निवारण नही किया गया है।
कृपया उक्त सीवरेज एवम गंदा पानी को कहीं और से डायवर्ट करते हुए उक्त पानी को तुरंत प्रभाव से रोकने का प्रयास करें एवं उक्त पानी में मच्छर मलेरिया डेंगू आदि के मच्छर पैदा होने से पूर्व ही कीटनाशक दवाई का भी छिड़काव करवाने का श्रम करें ।
किसी भी प्रकार की महामारी फ़ैलने पर जिला प्रशासन एवम जयपुर नगर निगम ग्रेटर पूर्ण रूप से जिम्मेदार होगा।