Editor-Rashmi Sharma
जयपुर 08 फरवरी 2021 – गोदरेज समूह की ओर से एक क्यूरेटेड लक्जरी लाइफ स्टाइल प्लेटफाॅर्म गोदरेज ला’अफेयर अपने पांचवें सीजन के साथ वापस आ गया है। 14 फरवरी से 28 फरवरी तक डिजिटल रूप से आयोजित होने वाला यह देश का बेहतरीन लाइफ स्टाइल इवेंट है। इस दौरान गोदरेज ला’अफेयर के बैनर तले लगातार 15 दिनों तक पावर पैक्ड इवेंट्स आयोजित किए जाएंगे, जिनमें शामिल हैं सेलिब्रिटी लाइव सेशन, फ्लैश कॉन्टेस्ट, एक्सक्लूसिव वेब-सीरीज लॉन्च और 40 से अधिक लाइफस्टाइल ब्रांड्स की ओर से जोरदार डिस्काउंट के साथ लिव इट अप सेल। गोदरेज ला’अफेयर से जुड़ी सनसनी का हिस्सा बनने के लिए क्लिक करें- https://bit.ly/3r8llIB
अर्जुन बिजलानी, शिवांगी जोशी, सुरभि चांदना, गुरमीत चैधरी और देबिना बनर्जी, अमोल पाराशर, स्मृति खन्ना, आशका गोराडिया गोबल, और कुणाल विजयकर- ये सभी आपको एक ही प्लेटफाॅर्म पर मिलेंगे! चैंक गए! दरअसल ये सभी सितारे आठ भाग वाली एक वेब सीरीज #LiveItUp 2021 के लिए एक साथ आ रहे हैं। इस सीरीज को भी गोदरेज ला’अफेयर के दौरान ही रिलीज किया जाएगा। यह मिनी सीरीज एक दिलचस्प कोर्टरूम ड्रामा को हमारे सामने पेश करेगी, जिसमें वर्ष 2020 को अदालत के कटघरे में खड़ा किया जाएगा (अभिनेत्री-कॉमेडियन जेमी लीवर द्वारा निभाई गई भूमिका)। इस ड्रामे में साल 2020 के खिलाफ इस बात के लिए सुनवाई की जाएगी कि उसने हमारी जीवन शैली में इतने व्यापक स्तर पर व्यवधान क्यों उत्पन्न किए। रेडियो होस्ट शर्मा जी उर्फ गौरव शर्मा इसमें एक जज का किरदार निभा रहे हैं, जो प्रत्येक एपिसोड के अंत में फैसला सुनाने से पहले दलीलें सुनेंगे। इस सीरीज के वेबिसोड्स का प्रीमियर प्रतिदिन गोदरेज ला’अफेयर के इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज पर किया जाएगा। इसके अलावा बॉलीवुड बबल के सहयोग से बॉलीवुड और टीवी हस्तियों के साथ लाइव बातचीत के सेशन भी स्ट्रीम किए जाएंगे।
गोदरेज एयर, गोदरेज प्रोफेशनल, गुडनेस मी, गोदरेज सिक्योरिटी सॉल्यूशंस (ईवीई होम कैमरा, होम लॉकर्स, यूवी केस), गोदरेज लॉक्स (एड्वान्टिस, पेंटाबोल्ट), गोदरेज अप्लायंसेज, स्क्रिप्ट, गोदरेज इंटीरियो, इंडिया सर्कस, बीब्लंट, गोदरेज एक्सपर्ट, सिंथाॅल गोदरेज प्रोटेक्ट, गोदरेज हिट, गोदरेज यम्मीज, गोदरेज रियल गुड चिकन, गोदरेज जर्सी, गोदरेज वेज ऑयल्स, गोदरेज इंटीरियो किचन, स्किडो बाई गोदरेज, गुडनाइट, गोदरेज प्रॉपर्टीज और गोदरेज हाउसिंग फाइनेंस- ये कुछ ऐसे गोदरेज ब्रांड्स हैं, जिन्हें लिव इट अप सेल के दौरान पेश किया जाएगा। जीवनशैली के उत्सव के हिस्से के रूप में, फ्लैश डिजिटल प्रतियोगिताओं की भी घोषणा की जाएगी जहां लोग अपने पसंदीदा जीवन शैली ब्रांड्स के हैम्पर्स जीत सकते हैं।
गोदरेज ला’अफेयर अपने सोशल मीडिया पर लिव इट अप सेल पेश करेगा और इस दौरान चुनिंदा नाॅन गोदरेज लाइफस्टाइल ब्रांड्स की ओर से भी सर्वोत्तम डील और डिस्काउंट की पेशकश की जाएगी। ये ब्रांड हैं- पार्क एवेन्यू, हैंडपेंटेड डिजाइनर बैग पॉल एडम्स, लक्जरी प्रेट ब्रांड एमएक्सएस, विक्रम फडनीस क्लाॅदिंग इंडिया, ऑनलाइन रिटेलर रेडेसिन, फुटवियर एटेलर एमवाई/आरए, दस्तकारी परिधान और सहायक उपकरण ब्रांड ओखाई, इशार्या ज्वैलरी, रीनी काॅस्मेटिक्स, आॅर्गेनिक न्यूट्रीशन ब्रांड वेलबीइंग न्यूट्रीशन, फेंटासी चाॅकलेट, बाॅम्बे आइलैंड काॅफी, स्टोरिया फूड्स एंड बेवरेजेस, टेकअवे रेस्टाॅरेंट वरुण इनामदार्स लोकल तवा, साउथ स्ट्रीट – साउथ इंडियन कम्फर्ट फूड और शक बॉम्बे-फ्राॅम द स्ट्रीट्स आॅफ तेल-अवीव टू बॉम्बे!
गोदरेज ला’अफेयर के सीजन 5 की जानकारी देते हुए गोदरेज ग्रुप के वीपी और हैड-कॉर्पोरेट ब्रांड एंड कम्युनिकेशंस सुजित पाटिल ने कहा, ‘‘लाइफस्टाइल की दुनिया में गोदरेज ला’अफेयर दरअसल गोदरेज ग्रुप का मीडिया प्लेटफॉर्म है। गोदरेज ला’अफेयर के तीन प्रमुख स्तंभ हैं- कंटेंट क्रिएशन, अपनी जीवन शैली को लेकर उत्साहित रहने वाले लोगों की कम्युनिटी को आगे बढ़ाना और भागीदार ब्रांड्स के साथ एक शानदार और यादगार अनुभव का अवसर उत्पन्न करना। इस वर्ष हम इनके साथ एक और स्तंभ जोड़ रहे हैं और वो है उपभोक्ताओं के साथ सीधे जुड़ाव के माध्यम से सोशल काॅमर्स को बढ़ावा देना। 2020 को हम पीछे छोड़ आए हैं और भविष्य के लिए सकारात्मक आकांक्षाओं के साथ इस बार सीजन 5 की हमारी थीम है- लिव इट इप 2021! गोदरेज ला’अफेयर का उद्देश्य रोमांचक और प्रासंगिक कंटेंट के साथ ब्रांड इंटीग्रेशन और एक्सक्लूसिव डील्स और एक विशेष वेब-सीरीज के जरिये लोगों के जीवन को खुशियों से भरना है। इस बार का आयोजन वर्चुअल प्लेटफाॅर्म के माध्यम से होगा और इस तरह हमारे मूल्यवान ग्राहक अपने घर पर बैठकर आराम से इसका लुत्फ उठा सकेंगे।’’
साझेदारी पर टिप्पणी करते हुए एमएक्सएस की फाउंडर और डिजाइनर श्वेता बच्चन नंदा ने कहा, ‘‘एमएक्सएस की डिजाइन से जुड़ी संवेदनशीलता का उद्देश्य हर उस शख्स को आकर्षित करना है जो फैशन के मामले में आगे रहना पसंद करते हैं। इन अर्थों में यह गोदरेज ला’अफेयर के विचारो ंको ही आगे बढ़ाता है और इस लिहाज से यह हमारे लिए बेहतरीन लाइफ स्टाइल पार्टनर है। ग्राहकों को अपने साथ प्रभावी ढंग से जोड़ने के लिए हमारे जैसे फैशन ब्रांडों के लिए सोशल काॅमर्स एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है। गोदरेज ला’अफेयर की सोशल काॅमर्स की सुविधा के साथ सर्वोत्तम डील्स के जरिये ब्रांड्स के लिए भी अपनी स्थिति को मजबूत करने का यह एक प्रभावशाली प्लेटफाॅर्म साबित होगा।’’
दो राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शेफ और चॉकलेटियर वरुण इनामदार ने गोदरेज ला’अफेयर के महत्व को दर्शाते हुए कहा, ‘‘यह इवेंट फूड, फैशन और लाइफस्टाइल का एक अनूठा संगम है। इस साल इसका उद्देश्य सोशल कॉमर्स के साथ ब्रांड्स की विशिष्ट पहचान को नए सिरे से तैयार करना है। गोदरेज ला’अफेयर के पांचवें सीजन में मुंबई लोकल तवा के साथ मैं लोगों को बेहतरीन अनुभव प्रदान करने के लिए बेहद उत्साहित हूं।’’
अभिनेत्री-काॅमेडियन जेमी लीवर ने वेब-सीरीज की शूटिंग से जुड़े अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा, ‘‘गोदरेज ला’अफेयर वेब-सीरीज के साथ काम करना बहुत शानदार अनुभव रहा। इस सीरीज की स्क्रिप्ट वाकई बहुत मजेदार, अलग और अनूठी है। इसके माध्यम से गोदरेज जैसे ब्रांड के साथ जुड़ना मेरे लिए सम्मान की बात है। लिव इट अप वेब-सीरीज प्रोडक्ट का हिस्सा बनने पर मैं वाकई बहुत खुश हूं।’’
गोदरेज ला’अफेयर सीजन 5 के मीडिया पार्टनर हैं- कर्ली टेल्स, बाॅलीवुड बबल, मिड-डे और आईडब्ल्यूएम बज।
गोदरेज ला’अफेयर सीजन 5 का आनंद लीजिए, जुड़िए फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से- @godrejlaffaire.
गोदरेज समूह के बारे में
1897 में स्थापित गोदरेज समूह की जड़ें भारत के स्वतंत्रता और स्वदेशी आंदोलन में जमी हैं। वकील से उद्यमी बने हमारे संस्थापक आरदेशिर गोदरेज ने कुछ शुरुआती व्यवसायों में असफलता के बाद तालों के कारोबार में शानदार सफलता हासिल की।
आज उपभोक्ता वस्तुओं, अचल संपत्ति, उपकरणों, कृषि और कई अन्य व्यवसायों में दुनियाभर में 1.15 बिलियन उपभोक्ता हमारे साथ जुड़े हैं। अब हमारे इंजन अब भारत के बहुत सारे अंतरिक्ष मिशनों को पावर प्रदान कर रहे हैं और इस तरह वास्तव में अब हमारी पहुंच इस धरती से भी परे हो गई है।
5 बिलियन अमरीकी डालर से अधिक के राजस्व के साथ हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं और हमारे पास अनेक उत्साही और महत्वाकांक्षी आकांक्षाएं हैं। लेकिन हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण यह है कि हमारे मजबूत वित्तीय प्रदर्शन और अभिनव, बहुत ही प्रिय उत्पादों के अतिरिक्त हम एक अच्छी कंपनी के तौर पर पहचाने जाते रहें। गोदरेज ग्रुप में होल्डिंग रखने वाले लगभग 23 प्रतिशत प्रमोटरों को विश्वास है कि वे पर्यावरण, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में निवेश कर रहे हैं। हम भारत को एक अधिक समावेशी और हरा-भरा बनाने के लिए साझा मूल्य की हमारी अच्छी और ग्रीन रणनीति के माध्यम से परिवर्तन को संभव बनाने के लिए हमारे जुनून और उद्देश्य को एक साथ ला रहे हैं।
इन सब के दिल में, हमारे लोग हैं। एक उच्च प्रदर्शन संस्कृति के साथ हम एक प्रेरक कार्यस्थल को बढ़ावा देने में गर्व का अनुभव करते हैं। हम अपनी टीमों को महत्व देने और उनकी विविधता को मान्यता देने के लिए भी गहराई से प्रतिबद्ध हैं।
अधिक जानकारी के लिए विजिट करें- www.godrej.com