Editor-Manish Mathur
जयपुर 06 फरवरी 2021 – राजस्थान विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक की बांदीकुई ब्लॉक की बैठक जिला अध्यक्ष दिनेश मीणा की अध्यक्षता में महाराणा प्रताप सभा भवन पंचायत समिति,बांदीकुई में सम्पन्न हुई।
जिला अध्यक्ष दिनेश मीणा ने कहा कि पंचायत सहायकों के नियमितिकरण को लेकर 8 फरवरी को दौसा कलेक्ट्रेट से जयपुर के लिए “वादा निभाओं,दाण्डी मार्च” निकलेगी।
जिसमें राजस्थान के 33जिलों के 27000हजार विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक भाग लेगी,जिसमें बांदीकुई ब्लॉक के पंचायत सहायक भी बढचढकर भाग ले,जिसमें महिला पंचायत सहायकों की उपस्थिति अनिवार्य हैं।दौसा सहित पूरे राजस्थान के 27000हजार पंचायत सहायक सामूहिक अवकाश लेकर आंदोलन में भाग लेंगे।
जिला अध्यक्ष दिनेश मीणा ने कहा कि सरकार पंचायत सहायकों के नियमितिकरण पर कोई ध्यान नही दे रही जिससे नाराज होकर विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक गांधीवादी आंदोलन की राह पर हैं।
बैठक में सुरेंद्र जांगिड़,नीरज शर्मा, कमलेश यादव, देवीसहाय , कजोड़मल शर्मा देवकीनंदन शर्मा आदि उपस्थित रहे ।