Editor-Sohan Lal
जयपुर 04 फरवरी 2021 – बांदीकुई के लोकप्रिय विधायक आदरणीय जीआर खटाना जी ने आज गुढाकटला मे विधायक कोष से निर्मित 40 लाख की लागत के विकास कार्यो का उद्घाटन किया विधायक खटाना जी ने उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुये कहा कि हमने 2 वर्ष पूर्व चुनावों से पहले बांदीकुई की जनता से जो वायदे किये थे उनमें से करीब 80 फीसदी वायदे अभी तक पूरे कर दिये हैं
वही आने वाले 3 वर्षों में बांदीकुई विधान सभा क्षेत्र में विकास की कोई कमी नही रहेगी गुढाकटला क़स्बे अब विकास के नये आयाम लिखेगा इस क़स्बे में चिकित्सा रोशनी पेयजल सुरक्षा जैसी प्राथमिकताओं पर हमने काम किया है अभी हमने जो गुढाकटला से रेहडिया तक कि रोड पूरा रोड जर्जर होगया था लम्बे समय से आने जाने वाले लोगों को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता था उसके लिए क़रीब सात करोड़ की राशि स्वीकृत करवायी हैं जिसका कार्य प्रगति पर हैं अब इससे आस पास के दर्जनों गांवों के लोगो को आने जाने में सुविधा मिलेगी
वही आज इस गुढाकटला कस्बे के लिये करीब 40 लाख रुपये की लागत के विकास कार्यो का उद्घाटन किया हैं वही आने वाले समय मे गुढाकटला में उपतहसील खुलवाने के प्रयास कर रहा हूं। वही विधायक खटाना जी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुढाकटला में 10 लाख की लागत के विकास कार्य, एवं सम्पूर्ण गुढाकटला कस्बे में स्ट्रीट एलईडी लाइट, एवं गुढाकटला कस्बे में व पुलिस चोकी पर सीसी टीवी कैमरे एवं सुलभ शौचालय व सौरऊर्जा से संचालित ट्यूबेल व एकल बिंदु का उद्घाटन किया।
इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष तेजसिंह सिहर्रा नगरपालिका अध्यक्ष इंदिरा बैरवा उपाध्यक्ष राजेश शर्मा पूर्व प्रधान प्रेम देवी मीना गुढाकटला सरपंच कैलाश चौधरी जिला संघठन महासचिव पूरनमल शर्मा वरिष्ट कांग्रेस नेता पण्डित अम्बिकेश्वर शर्मा सीताराम बड़गुर्जर सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।