Editor-Ravi Mudgal
जयपुर 10 फरवरी 2021 – राजस्थान क्रिकेट संघ सचिव महेंद्र शर्मा के अनुसार राजस्थान क्रिकेट संघ बीसीसीआई के आगामी घरेलू क्रिकेट सत्र की महिला सीनियर प्रतियोगिता की पूर्व तैयारियों के लिए चयन ट्रायल आयोजित करेगा।
शर्मा के अनुसार राजस्थान राज्य सीनियर महिला खिलाडियों की चयन ट्रायल आगामी दिनांक 12 -13 फरवरी को आरसीए अकादमी , सवाई मान सिंह स्टेडियम पर आयोजित की जाएगी जिसमे प्रत्येक जिला क्रिकेट संघ के द्वारा भेजे गयी अधिकतम 4 महिला खिलाडी ही भाग ले सकेंगी ।
ट्रायल में भाग लेने वाली खिलाडियों के लिए आरसीए ने कोविड ( करोना ) से बचाव के लिए दिशा निर्देश जारी किये है :-
1 ) ट्रायल में भाग लेने वाली खिलाडियों को 48 घंटे पूर्व की करोना नेगेटिव रिपोर्ट साथ में लाना आवश्यक है साथ ही मास्क व सैनेटाइजर भी साथ लाना अनिवार्य है।
2 ) ट्रायल में भाग लेने वाली खिलाडियों को कलर्ड क्लोथिंग ( रंगीन ड्रेस ) में आना अनिवार्य है।
3 )प्रत्येक जिला क्रिकेट संघ द्वारा अधिकृत रूप से भेजी गयी सूचि के अनुसार अधिकतम 4 रजिस्ट्रड महिला खिलाडी ही ट्रायल में भाग ले सकेंगी जिनका रजिट्रेशन नंबर सूचि में खिलाडी के नाम के आगे अंकित करना आवश्यक है।
4 ) ट्रायल हेतु खिलाडियों को 12 फरवरी को सुबह 9 बजे आरसीए अकादमी पर रिपोर्ट कर अपना नाम दर्ज करवाना आवश्यक है।
5 ) ट्रायल में भाग लेने वाली खिलाडियों को निम्न लिखित मूल दस्तावेज एवं स्वत प्रमाणित फोटोप्रति अपने साथ लाने आवश्यक हैं :-
Computer generated Birth Certificate
Bonafide Certificate
Marks Sheet of Last 3 Years of Education
Aadhar Card of Player , Father and Mother
Voter ID/Driving License /Passport
नोट : राजस्थान क्रिकेट संघ चयन ट्रायल के दौरान कोविड ( करोना ) से बचाव के लिए बीसीसीआई व राज्य सरकार द्वारा जारी सभी आवश्यक गाइडलाइंस का पूर्ण रूप से पालन करेगा।