रोड नंबर 14 बना आदर्श चौराहा

Editor – Dinesh Bhardwaj

जयपुर 15 फरवरी 2021  – आज यातायात पुलिस एवं विश्वकर्मा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में  राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत रोड नंबर 14 चौराहे को जयपुर का सबसे आदर्श चौराहे के रूप में मनाने के कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यातायात पुलिस आयुक्त  आदर्श सिद्धू, कार्यक्रम की अध्यक्षता  कांग्रेस नेता एवं उद्योगपति  सीताराम अग्रवाल ने की । विशिष्ट अतिथि में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त  सतवीर सिंह चौधरी , आलोक कुमार डिप्टी एसपी ट्रैफिक,  ललित शर्मा  अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात , भीकाराम काला  टी आई  यातायात पुलिस, ताराचंद चौधरी अध्यक्ष विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एसोसिएशन,  जगदीश सोमानी  अध्यक्ष  रीक्रिएशन क्लब, एमपी गुप्ता  महासचिव विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एसोसिएशन  ,अरुण कुमार अग्रवाल  फोर्टी कार्यकारी अध्यक्ष  रहे ।विश्वकर्मा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश यादव एवम महासचिव बनवारी शर्मा ने बताया कि  कार्यक्रम में वी एस एकेडमी की छात्राओं ने आत्मरक्षा के गुर लोगों को दिखाएं एवं नुक्कड़ नाटक के द्वारा यातायात नियमों की जानकारी दी।

 कार्यक्रम में सड़क दुर्घटना में  मृतक 5 गरीब परिवारों को ₹21000 का आर्थिक सहयोग भी दिया  ।जरूरतमंद लोगों व बालिकाओं को सुरक्षित यात्रा के लिए हेलमेट वितरण किए गए। सुरक्षित यातायात संचालन के लिए जागरूकता पंपलेट और यातायात नियमों के संदेश लगे हुए गुब्बारे उड़ाए गए।
यातायात ट्रैफिक टीआई वेस्ट भीखाराम काला ने बताया कि विश्वकर्मा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, प्रमुख भामाशाह एवं यातायात पुलिस के सहयोग से रोड नंबर 14 को जयपुर का सबसे आदर्श चौराहा बनाया जा रहा है। इसमें चौराहे की पुलिया को पिंक कलर से सुसज्जित किया गया है ।चौराहे पर लोहे की जालियां बनाना, नए लेट बाथ बनाना, चौराहे पर हरी दूब ,हरे पेड़,रंग बिरंगे फूलों के पेड़ लगाना ,ट्रैफिक सिग्नलो पर नया कलर, राहगीरों के लिए आधुनिक प्याऊ का निर्माण, फुटपाथ के चारों तरफ टाइलों सही करवाना आदि कार्य करवाए जा रहे हैं।

About Manish Mathur