इक मुलाकात जरूरी है सनम नेट-थिएट पर छाए साबरी ब्रदर्स

Editor-Ravi Mudgal

जयपुर 6 फरवरी 2021 – नेट-थिएट पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रंखला में शनिवार को फिल्म प्लेबैक सिंगर एवं विख्यात कव्वाल साबरी ब्रदर्स ने प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में जहां फिल्मी गानो की प्रस्तुति असरदार रही वहीं सूफियाना कलामों को पेश कर ऑनलाइन दर्शकों की भरपूर प्रशंसा अर्जित की।

नेट-थिएट के राजेन्द्र शर्मा राजू ने बताया कि आज का कार्यक्रम शास्त्रीय संगीत संवर्द्धक एवं कला मर्मज्ञ पद्यश्री स्व प्रकाष चन्द सुरणा को समर्पित संघ्या में श्रद्धा सुमन अर्पित कर सईद, फरीद और अमीन साबरी ने महफ़िल-ए-क़व्वाली का कार्यक्रम प्रस्तुत किया। अनिल मारवाडी द्वारा अवधारित इस वेब रंगमंच पर जयपुर से मुम्बई बॉलीवुड के सफर के बारे में साबरी ब्रदर्स से ईष्वर दत्त माथुर ने बातचीत की।

 ये रही खास प्रस्तुतियां

अमीर खुसरो के सूफियाना कलामों के साथ चर्चित रचना छाप तिलक सब छीनी रे मोसे नैना मिला के….हिना फिल्म का चर्चित गाना देर ना हो जाय कहीं देर ना हो जाय…पर भरपूर लाइक्स अर्जित की।

फरीद साबरी की सिर्फ तुम फिल्म में गाई कव्वाली जिंदा रहने के लिए तेरी कसम इक मुलाकात जरूरी है सनम….की सुरीली प्रस्तुति ने समां बांध दिया। इसके अलावा सहारा चाहिए सरकार जिंदगी के लिए की भी प्रस्तुति दी। कोरस पर समीर साबरी, अमीर साबरी, तनवरी साबरी, शब्बीर रहे। कीबोर्ड पर अब्दुला साबरी, तबले अब्दुलहक, ढोलक मतीन और आसिफ ने शानदार संगत कर कार्यक्रम को परवान चढाया।
कार्यक्रम की उद्घोषणा अनन्त व्यास ने की। मंच सज्जा डा. मुकेष कुमार सैनी, सौरभ कुमावत, शुभम शर्मा, जितेन्द्र शर्मा, अंकित शर्मा नोनू, घृति शर्मा, तपेश, तुषार,। संगीत विष्णु कुमार जांगिड, प्रकाष मनोज स्वामी, अंकित कुमार जांगिड, आदि का रहा। कार्यक्रम का संयोजन नवल डांगी व राहुल गौतम का रहा।

About Manish Mathur