Editor-Dinesh Bhardwaj
जयपुर 02 फरवरी 2021 – राजस्थान सरकार जहाँ कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए प्रयासरत है, वहीँ इस महामारी के दुष्प्रभाव से नागरिको की आजीविका की रक्षा के लिए निरंतर कार्य कर रही हैं। इसी क्रम में जल्द ही सरकार द्वारा तीन नयी कौशल विकास योजनाओं को राजस्थान कौशल और आजीविका विकास संसथान (आरएसएलडीसी ) के माध्यम से लागु किया जाएगा। कौशल एवं रोजगार मंत्री श्री अशोक चांदना बुधवार दोपहर को इन योजनाओं का शुभ आरम्भ आरएसएलडीसी कार्यालय से करेंगे।
“किसी भी आपदा का सर्वाधिक प्रभाव समाज के कमजोर और उपेक्षित वर्गों पर सर्वाधिक होता है। कोरोना ने दुनिया के औद्योगिक परिदृश्य को बदल दिया है ऐसे में बहुत से लोगों को रोजगार के लिए नए कौशल की आवश्यकता होगी और ये नए कार्यक्रम उन सभी लोगो के लिए अत्यंत लाभकारी होंगे।
प्रदेश के सभी नागरिको के सम्पूर्ण विकास के लिए प्रतिबद्ध मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा कौशल विकास को ले कर कई महवपूर्ण फैसले लिए गए हैं। कोरोना के दौरान राज्य सरकार ने न कामगार लोगों को समुचित सहयता के लिए कई प्रयास किये तो वहीँ वापस लौट के प्रदेश आये कामगारों का डेटा संग्लन कर राजकौशल पोर्टल भी स्थापित किया। इस दरमियान कौशल प्रशिक्षण संस्थानों को भी राज्य सरकार के कार्यक्रमों के विस्तार से जोड़ा गया। अब नए कार्यक्रमों के माध्यम से प्रदेश के सभी वर्गो को कोरोना के कारण बदले उद्योग जगत में रोजगार के लिहाज से प्रशिक्षित करने के लिए नवीन कार्यक्रमों से सहयता मिलेगी।
“किसी भी आपदा का सर्वाधिक प्रभाव समाज के कमजोर और उपेक्षित वर्गों पर सर्वाधिक होता है। कोरोना ने दुनिया के औद्योगिक परिदृश्य को बदल दिया है ऐसे में बहुत से लोगों को रोजगार के लिए नए कौशल की आवश्यकता होगी और ये नए कार्यक्रम उन सभी लोगो के लिए अत्यंत लाभकारी होंगे।”