Editor-Dinesh Bhardwaj
जयपुर 01 फरवरी 2021 – फ़ेडरेशन ओफ़ राजस्थान एक्सपोर्टेरस के अध्यक्ष व कोंग्रेस नेता राजीव अरोड़ा के अनुसार केंद्र का बजट ,थोथा,निराशाजनक व महंगाई बढ़ाने वाला है ।
आम आदमी के लिए यह खोदा पहाड़ निकली चुहीया साबित हुआ ,ना तो इनकम टैक्स की स्लैब बढ़ी और ना ख़ाली जेब में पैसा आया,ना रोज़गार के अवसर बढ़े ,यह बजट गरीब की समर्पित ना होकर पूँजीपतियों को समर्पित है ,जिनको ख़रीदने के लिए बैंक ,इन्शुरन्स कम्पनी ,रक्षा की,रेल की ज़मीन उपलब्ध है ,यह आत्मनिर्भर भारत की परिभाषा है ।
निर्यात को बढाने का कोई प्रावधान नही है ,सोने व चाँदी पर इंपोर्ट डयूटी ४ प्रतिशत करने की माँग अधूरी रह गई ।बजट में राजस्थान का ज़िक्र तक नहीं है ,केवल चुनावी राज्यों का ज़िक्र किया गया है ,यह अर्थ्यवस्था को पटरी पर लाने में असफल रहा है ।