Editor-Rashmi Sharma
जयपुर 16 फरवरी 2021 – आज आवाज कार्यक्रम के तहत सशक्त नारी सुरक्षित नारी के संबंध में निर्भया स्क्वायड एवं सुबोध गर्ल्स कॉलेज की बच्चियों द्वारा बड़ी चौपड़ पर एवं गौरव टावर के पास नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया जोश एवं जुनून के साथ उन्होंने अपनी बात जनता को बताइ
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त एवं नोडल अधिकारी सुनीता मीना ने कहा कि हमेशा गलती महिला या लड़की ही क्यों बताई जाती है वास्तव में जरूरत है लड़कों को बचपन से ही संस्कार देने की नारी का सम्मान सिखाने की और यह शुरुआत हमें हमारे घर से ही करनी चाहिए
“सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं,
मेरी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए।
मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही,
हो कहीं भी आग, लेकिन आग जलनी चाहिए।”- सुनीता मीना
तभी हम लोग ऐसे समाज का निर्माण कर पाएंगे जो रेप फ्री होगा महिलाओं को महफूज होने का एहसास कराएगा राष्ट्रीय महिला दिवस गया है अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस आने वाला है हर व्यक्ति सशक्तिकरण की बात करता है परंतु प्रयास कोई नहीं करता हमें प्रयास करना है सशक्त महिला के लिए सशक्त समाज बनाना है इस हेतु हम सभी को मिलकर दृढ़ संकल्प लेना है