Editor-Rashmi Sharma
जयपुर 06 फरवरी 2021 – आज मिशन सशक्त नारी सुरक्षित नारी अभियान के तहत पूरे जयपुर पुलिस आयुक्तालय के तमाम थाना क्षेत्रों में रेलिया निकाली गई पैदल मार्च निकाले गए संगोष्ठी की गई पुलिस उपायुक्त सुनीता मीना ने थाना रामनगरिया क्षेत्र में स्थित महिमा पैनोरमा नामक सोसाइटी में साडे आठ सौ फ्लैट में रहने वाले लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप आपकी सोसाइटी में शिकायत पेटीका लगवाए जिसमें कोई भी शिकायत डाल सकता है निर्भया स्क्वायड प्रतिदिन इसे चेक करेगी तथा महिलाओं से संबंधित मामलों का समाधान करवाएगी बच्चों को गुड टच बैड टच की जानकारी दी गई बुजुर्गों को संबल योजना के बारे में बताया तथा महिलाओं को और बालिकाओं को कानून की और अधिकारों की जानकारी देते हुए कहा कि आप निर्भया महिला मित्र बने तथा महिला सुरक्षा से संबंधित कोई भी समस्या हो तो तुरंत निर्भया को अवगत कराएं आपके क्षेत्र की निर्भया के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े जिसमें निर्भया लगातार कानून व अधिकारों की जानकारी आपको देती रहेगी हमने मेरी आवाज # लेट मी स्पीक नामक अभियान चलाया है
इसलिए आप डरे नहीं तुरंत कॉल करें इस संबंध में हेल्पलाइन की जानकारी भी उन्हें दी गई समस्त युवाओं को जानकारी दी गई कि आपको इलेक्ट्रॉनिक गैजेट उपयोग में लेते समय विशेष सावधानी रखनी है ऑनलाइन अपनी निजी जानकारी शेयर ना करें अपनी लोकेशन सदैव ऑफ रखें हनी ट्रैप में ना फंसे किसी भी लालच में ना पड़े फेक आईडी ना बनाएं किसी की पहचान डिजिटली चोरी करने पर 3 साल की जेल 5 लाख जुर्माना हो सकता है
किसी का डाटा चोरी ना करें किसी का ऑनलाइन पीछा ना करें किसी महिला को सोशल साइट पर तंग ना करें यह अपराध है किसी भी महिला के बारे में अश्लील टिप्पणी करना अभद्र भाषा उपयोग में लेना सीटी बजाना बहुत बड़ा अपराध है जिसमें आप लोगों को 1 साल से 3 साल तक की सजा हो सकती है इसलिए अब कभी किसी को मत कहना छम्मक छल्लो वरना लगेगी धारा 509 इस तरीके से जनता को विभिन्न प्रकार के कानून के बारे में निर्भया स्क्वायड की नोडल अधिकारी ने रोचक तरीके से समझाया ताकि लोगों को यह कानून अच्छे से समझ में आ जाए तथा वह गलती से भी कोई गलती ना करें कार्यक्रम में थाना रामनगरिया के थानाधिकारी पुरुषोत्तम जी सहित सीएलजी के सदस्य व पुलिस मित्र भी उपस्थित थे