Editor-Manish Mathur
जयपुर 25 फरवरी 2021 – व्यक्तिगत टैरो परामर्श के लिए संपर्क करें: +91 86391 02846
मेष: : सामाजिक कार्यों में व्यस्तता हो सकती है । स्वभाव में विनम्रता बनाए रखें।
वृष: :पारिवार से कोई अच्छी खबर आ सकती है। रिश्तो में मधुरता रहेगी।
मिथुन: : परिस्थिति थोड़ी विपरीत है ।समय के साथ सब ठीक होगा। संयम रखें।
कर्क: : बदलाव समय की जरूरत तथा लाभदायक है। स्वीकार करें।
सिंह: : आध्यात्मिक कार्यकलापों के तरफ रुझान हो सकता है । मानसिक शांति मिलेगी।
कन्या: : आर्थिक लाभ की संभावना। योजनाएं तुरंत क्रियान्वित करें।
तुला: : समय आपके अनुकूल नहीं है। नए सिरे से विचार करना अच्छा रहेगा।
वृश्चिक: : अपनी रचनात्मक क्षमताओं का प्रदर्शन करें । उन्नति की संभावना है।
धनु: : समस्या समाधान के लिए बेहतर विकल्प उपलब्ध होंगे। मित्रों का सहयोग मिलेगा।
मकर:: कार्य की अधिकता से थकान हो सकती है। संतुलन बनाए रखें।
कुंभ: : सहयोगियों की क्षमता पर भरोसा रखें ।सफलता प्राप्त होगी।
मीन: : नए रिश्ते बनने की संभावना। परिवार के साथ समय बिताएं ।खुशियां मिलेंगी।