Editor-Dinesh Bhardwaj
जयपुर 8 मार्च 2021 चाँदपोल स्थित जनाना अस्पताल मे विश्व- महिला दिवस पर जांच और जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। 6 मार्च से शुरू हुआ यह शिविर 3 दिन तक चला जिसका समापन सोमवार को हुआ। अस्पताल की अधीक्षक डॉ.पुष्पा नागर ने बताया कि इस दौरान सैकड़ों महिलाओं की निःशुल्क सर्वाइकल और ब्रेस्ट कैंसर की जाँच की गई और उन्हें जागरूक किया।
डॉ.स्वाति बंसल और ओपीडी प्रभारी रमेश सैनी ने बताया कि इस अवसर पर एक टीम बनाकर ब्रेस्टफीडिंग के बारे में भी जागरूक किया गया। मे आये सभी मरीजो व परिजनों को जागरूक करते हुए स्तनपान के लिये प्रोत्साहित किया वहीं महिला दिवस के अवसर पर अस्पताल में बेहतरीन कार्य करने के लिए 11 महिला चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ का सम्मान किया गया। जिसमे डॉ. सपना , डॉ.ज्योति , शैलशा सोलोमन , सारिका शर्मा , गीता-शिवराम , विनीता- शेखावत , टीना जैन , विनीता नायर , पूर्वा देवेंदा , उदिता व सुमित्रा शामिल रहें।