राष्ट्रिय सीनियर वीमेन एक दिवसीय ट्रॉफी में आज आंध्रा , उत्तर प्रदेश व महाराष्ट्र टीमें जीती

Editor-Rashmi Sharma

जयपुर 16 मार्च 2021 –  राजस्थान क्रिकेट संघ सचिव महेंद्र शर्मा के अनुसार जयपुर में आरसीए की मेजबानी  में खेली जा रही राष्ट्रिय  सीनियर वीमेन एक दिवसीय ट्रॉफी में आज आंध्रा , उत्तर प्रदेश व महाराष्ट्र टीमें जीती। 

 
आज खेले गए मैचों का परिणाम :-
 
पहला मैच = आरसीए अकादमी 
महाराष्ट्र – गोवा ( महाराष्ट्र जीती )
महाराष्ट्र पारी = 242 / 7 ( 50 ओवर ) 
टीम के लिए ए पाटिल नाबाद 88 , एम मागरे 47,  एच देशमुख 30 रन 
गोवा की गेंदबाज रुपाली 42 / 3 , निकिता व तेजस्विनी 2 – 2 विकेट 
गोवा पारी = 187 आल आउट ( 45 . 2 ओवर )
टीम के लिए तेजस्विनी 69 , निकिता 35 रन 
महाराष्ट्र की गेंदबाज पी गरखेड़े 41 / 4 , ए पाटिल व एस पोखरकर 2 – 2 विकेट 
 
 
 
 
दूसरा मैच =  सवाई मान सिंह स्टेडियम 
आंध्रा – राजस्थान ( आंध्रा जीती )
आंध्रा पारी = 202 / 7 ( 50 ओवर ) 
टीम के लिए हिमा बिंदु 49 , झाँसी लक्ष्मी 30 , पी सुधारनी 25 रन 
राजस्थान की गेंदबाज के चौधरी 26 / 3 व सिद्धि शर्मा 36 / 2 विकेट 
राजस्थान पारी = 154 आल आउट ( 46 . 1 ओवर )
टीम के लिए सुमित्रा जाट 78 , सुमन मीणा 37 रन 
आंध्रा की गेंदबाज चंद्र लेखा 23 / 3 , ई पद्मजा व झाँसी लक्ष्मी 2 – 2 विकेट 
 
तीसरा मैच = के एल सैनी स्टेडियम 
उत्तर प्रदेश – चंड़ीगढ़ ( उत्तर प्रदेश जीती )
उत्तर प्रदेश पारी = 219 / 7 ( 50 ओवर) 
टीम के लिए अंजलि सिंह 62 , शोभा देवी 60 , एकता 37 रन 
चंड़ीगढ़ की गेंदबाज अमनजोत कौर 61 / 3 , रजनी देवी 19 / 2 विकेट 
चंड़ीगढ़ पारी = 203 / 9 ( 49 . 1 ओवर ) 1 खिलाडी रिटायर्ड हर्ट 
टीम के लिए काशवी गौतम 60 , शिवांगी 51 , रजनी देवी 36 रन 
उत्तर प्रदेश की गेंदबाज अंजलि सिंह 31 / 2 व तनु काला 56 / 2 विकेट। 

About Manish Mathur