फोकस फाइनेंशियल पार्टनर्स ने हिंदुजा ग्रुप के साथ लीडिंग-एज ज्वाइंट वेंचर में बेरिलस कैपिटल को लॉन्च करने की घोषणा की

Editor-Manish Mathur 

जयपुर 23 मार्च 2021 – एक स्वतंत्र और विश्वसनीय वैल्थ मैनेजमेंट फर्मों की एक प्रमुख साझेदारी फोकस फाइनेंशियल पार्टनर्स इंक (NASDAQ: FOCS)(“Focus”) ने आज घोषणा की कि उसने हिंदुजा समूह के साथ एक संयुक्त उद्यम के तौर पर बेरिलस कैपिटल को लाॅन्च किया है। दुनिया के अग्रणी ंिहंदुजा ग्रुप की 38 देशों में 11 उद्योग क्षेत्रों में फैले कारोबारों के साथ एक विविधतापूर्ण पहचान है।

बेरिलस कैपिटल एक ऐसी फर्म है, जिसके अनेक कारोबारी घरानों से संबंधित कार्यालय हैं और जो लंदन, जिनेवा और सिंगापुर में अपने कार्यालयों के माध्यम से दुनिया के कुछ सबसे प्रमुख कारोबारी घरानों की जरूरतों को पूरा करती है। फर्म अपने ग्राहकों के निवेश, परोपकारी प्रयासों और विरासत के प्रबंधन के लिए सलाह और एकीकृत रणनीति प्रदान करेगी। इसकी सेवाओं में निवेश प्रबंधन, निवेश बैंकिंग और अचल संपत्ति सलाहकार शामिल हैं। विशिष्ट ग्राहक संबंधों और एक वैश्विक उपस्थिति के साथ, फर्म सार्वजनिक और निजी बाजारों में निवेश के विविध अवसरों तक पहुंच बनाएगी। अपने परिवार के कार्यालय के माध्यम से, बेरिलस कैपिटल का अपने ग्राहकों के साथ गहरा संबंध उनके व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन की जटिलताओं का प्रबंधन करने के लिए विस्तारित होगा।

स्वतंत्र, वैश्विक, खुले दृष्टिकोण के महत्व को पहचानने वाले चार प्रसिद्ध वरिष्ठ धन सलाहकारों द्वारा स्थापित बेरिलस कैपिटल का नेतृत्व लंदन में स्थित संस्थापक और अनुभवी वरिष्ठ धन सलाहकार अमित कोथा द्वारा किया जाएगा। अमित कोथा पूर्व में यूके में ग्लोबल बैंकिंग और वैल्थ मैनेजमेंट इंस्टीट्यूशन में लीडरशिप पदों पर काम कर चुके हैं। हाल ही में वे एंटरप्राइज स्ट्रेटेजिक क्लाइंट्स बिजनैस के मैनेजिंग डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुके हैं। यह फर्म यू.के., मध्य पूर्व और दक्षिण पूर्व एशिया में अल्ट्रा-हाई नेट वर्थ परिवारों को सलाह देती है।

हिंदुजा समूह के को-चेयरमैन जी.पी. हिंदुजा ने कहा, ‘‘हम बड़ी उम्मीदों के साथ फोकस फाइनेंशियल पार्टनर्स के साथ बेरिलस कैपिटल से साझेदारी कर रहे हैं। यह एक महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदारी है। बेरिलस कैपिटल असाधारण पेशेवर लोगों और गवर्नेंस के मानकों के साथ वैश्विक स्तर पर अल्ट्रा-हाई नेट वर्थ परिवारों की प्रासंगिक जरूरतों को पूरा करेगा।’’

बेरिलस कैपिटल के फाउंडर और मैनेजिंग पार्टनर अमित कोथा ने कहा, ‘‘मुझे इस अनूठी और अपूर्व पहल का नेतृत्व करने का अवसर मिला है और निश्चित तौर पर मैं बहुत उत्साहित हूं। दुनिया के कुछ सबसे प्रभावशाली कारोबारी घरानों के साथ हमारे संस्थापक भागीदारों के जो संबंध हैं, उनमें ही हमारी ताकत छिपी है। नेतृत्व की हमारी क्षमता और विशेषज्ञता भी एक ऐसा महत्वपूर्ण स्रोत है, जिससे हम दूसरी कंपनियों से अलग नजर आते हैं। चीफ इनवेस्टमेंट आॅफिस डेस्क के साथ बेरिलस कैपिटल की टीम उत्कृष्ट सलाहकार सेवाएं देने में सक्षम हैं। मुझे विश्वास है कि उन ग्राहकों के सपोर्ट के साथ, जिनके साथ मैंने कई वर्षों तक काम किया है, साथ ही एक अग्रणी वैल्थ मैनेजमेंट कंपनी फोकस फाइनेंशियल पार्टनर्स के साथ बेरिलस कैपिटल दुनियाभर में मल्टी-फेमिली कार्यालयों के लिए नए स्टैंडर्ड स्थापित करेगी।’’

फोकस के को-फाउंडर और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर रजनी कोडियालम ने कहा, ‘‘बेरिलस कैपिटल को लॉन्च करने में संस्थापक सलाहकारों की एक प्रभावशाली टीम के साथ हम हिंदुजा ग्रुप के साथ साझेदारी करने पर सम्मानित अनुभव कर रहे हैं। फोकस की विशेषज्ञता, उसके ऊंचे स्टैंडर्ड और बढ़ती अंतरराष्ट्रीय मौजूदगी से बेरिलस कैपिटल को लाभ होगा। बेरिलस यूरोप और एशिया में हमारे विस्तार की ओर जाता है, और यह एक और उत्कृष्ट उदाहरण है कि हम अल्ट्रा-हाई नेट सेगमेंट में अपनी उपस्थिति कैसे बढ़ा रहे हैं।’’

About Manish Mathur