Editor-Dinesh Bhardwaj
जयपुर, 18 मार्च 2021 – शंकरा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स, कूकस जयपुर एवं राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय आरटीयू (एटीयू) टीईक्यूआईपी -111 के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय शंकरा ग्लोबल हैकथॉन इनोवेशन और स्टार्टअप कॉम्पिटिशन का आयोजन 19 व 20 मार्च को किया जा रहा है। इसी से संबधित जानकारी देने के उद्देश्य है बुधवार को सिविल लाइन्स स्थित फोर्टी राजस्थान ऑफिस में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान फोर्टी राजस्थान के अध्यक्ष श्री सुरेश अग्रवाल, फोर्टी युवा विंग के अध्यक्ष श्री धीरेन्द्र सिंह राघव व शंकरा समूह के अध्यक्ष डॉ. संत कुमार चौधरी ने कार्यक्रम के बारे में विस्तृत विवरण प्रदान किया।
इस दौरान डॉ. संत कुमार चौधरी ने बताया कि शंकरा समूह विगत 20 वर्षों से राष्ट्र स्तरीय युवा महोत्सव का भी आयोजन करता आ रहा है। इस वर्ष भी शंकरा समूह राष्ट्र स्तरीय युवा महोत्सव साईट-2021 का आयोजन कर रहा है। जिसमें पिछले एक सप्ताह से विभिन्न प्रकार की शैक्षणिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं खेल प्रतियोगिताएं हो रही है। इस महोत्सव में लघु भारत का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है। जिसमें देशभर के 300 से भी अधिक तकनीकी संस्थानों के प्रतिभागी भाग ले रहे है। जिसमें आईआईटी एवं एनआईटी भी शामिल है।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि राजस्थान के राज्यपाल महामहिम श्री कलराज मिश्र के कर कमलो द्वारा किया जाएगा। इस दौरान पुरस्कार वितरण समारोह भी आयोजित होगा, जिसमें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री, भारत सरकार माननीय श्री अश्वनी चौबे के कर कमलो द्वारा होगा।
साथ ही फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री ‘फोर्टी’ तथा शंकरा समूह छात्रों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए संयुक्त रूप से कार्य करेंगे।