अरूणाचल पर्यटन के सहयोग से आयोजित किया गया होण्डा सन चेज़र्स 2021

Editor-Manish Mathur

जयपुर 10 मार्च 2021 –  होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने आज अरूणाचल पर्यटन के सहयोग से होण्डा सनचेज़र्स 2021-हाईनैस क्वेस्ट फाॅर द लैण्ड आॅफ राइज़िंग सन का लाॅन्च किया है। 7 दिनों तक चलने वाली 800 किलोमीटर की इस यात्रा के दौरान 11 विशेषज्ञ राइडर अपनी H’ness CB350 पर सवार होकर अरूणाचल प्रदेश राज्य की यात्रा करेंगे।

श्री यदविंदर सिंह गुलेरिया- डायरेक्टर, सेल्स एण्ड मार्केटिंग, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया तथा श्री पसांग दोरजी सोना- माननीय स्पीकर, अरूणाचल प्रदेश विधान सभा ने हरी झण्डी दिखाकर रूक्सिन (ईस्ट सियांग ज़िला अरूणाचल प्रदेश) से होण्डा सन चेज़र्स 2021 की शुरूआत की। इस अवसर पर होण्डा 2व्हीलर्स इंडिया और अरूणाचल प्रदेश सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

होण्डा सन चेज़र्स 2021 राईड के अवसर पर श्री प्रेमा खंदु- माननीय मुख्यमंत्री, अरूणाचल प्रदेश ने कहा, ‘‘हम होण्डा 2 व्हीलर्स इंडिया और अपने मीडिया मित्रों का स्वागत करते हैं जिन्होंने अरूणाचल प्रदेश राज्य की यात्रा शुरू की है। यह लोकप्रिय होण्डा H’ness CB350 पर अपनी तरह की पहली यात्रा है जिसके माध्यम से राइडरों को अरूणाचल के गंतव्यों, इसकी संस्कृति, परम्पराओं और प्राकृतिक खूबसूरती का आनंद उठाने का मौका मिलेगा। मैं सभी राइडरों को सुरक्षित एवं रोचक यात्रा के लिए शुभकामनाएं देता हूं।’’

अरूणाचल पर्यटन के साथ साझेदारी पर बात करते हुए श्री यदविंदर सिंह गुलेरिया- डायरेक्टर, सेल्स एण्ड मार्केटिंग, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने कहा, ‘‘होण्डा H’ness CB350 को देश भर के 10,000 से अधिक बाईक प्रेमियों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है। राइडिंग की इसी भावना का जश्न मनाते हुए, हमें खुशी है कि हम राइडिंग प्रेमियों को राईड का बेजोड़ अनुभव प्रदान करने के लिए अपनी अगली बड़ी पहल- होण्डा सनचेज़र्स 2021 की शुरूआत करने जा रहे हैं। इंडियाज़ लैण्ड आॅफ द राइज़िंग सन कहलाने वाले अरूणाचल प्रदेश को सुबह के सूरज की सबसे पहली किरणें मिलती हैं जब पूरा देश सोया होता है। हमें विश्वास है कि देश भर से राइडर अरूणाचल प्रदेश की प्राकृतिक खूबसूरती का आनंद उठाएंगे। हम अरूणाचल प्रदेश सरकार के प्रति भी आभारी हैं जिन्होंने हमारा हार्दिक स्वागत किया और कामना करते हैं कि सभी राइडरों की यात्रा सुरक्षित और रोचक हो।’’
होण्डा सनचेज़र्स 2021- अरूणाचल प्रदेश की खोेज

H’ness CB350 एक प्राकृतिक हैबिटेट होगी जब 11 विशेषज्ञ राइडर इस पर सवार होकर अरूणाचल प्रदेश की पहाड़ियों, घाटियों और उंची सड़कों से होकर रोचक यात्रा करेंगे। रूक्सिन से शुरू होने वाली इस यात्रा में जाने-माने आॅटो पत्रकार शामिल होंगे जो 7 दिनों के दौरान 800 किलोमीटर से अधिक यात्रा करेंगे। उल्लेखनीय है कि राइड का नेतृत्व श्री विजय परमार (प्रेज़ीडेन्ट- हिमालयन मोटरस्पोर्ट एसोसिएशन) और उनकी टीम के द्वारा किया जाएगा। चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों से गुज़रने वाली यह यात्रा राइडरों को टूरिंग का बेजोड़ अनुभव प्रदान करेगी, जिन्हें बोमजीर, हयुलियांग, वालोंग और नामसाई के खूबसूरत स्थानों से होकर गुज़रने का मौका मिलेगा।
होण्डा H’ness CB350 के बारे में

मिड साइज़ मोटरसाइकल सेगमेन्ट (350 सीसी-500 सीसी) में शानदार शुरूआत करते हुए होण्डा 2 व्हीलर्स इंडिया ने 30 सितम्बर 2020 को H’ness CB350 का ग्लोबल अनावरण किया। दिग्गज सीबी डीएनए से युक्त H’ness CB350 अपने 9 नए पेटेंट ऐप्लीकेशन्स और अपने सेगमेन्ट में पहली बार पेश किए गए 5 फीचर्स के साथ राइडरों को बेजोड़ अनुभव प्रदान करती है। यह PGM-FI तकनीक से युक्त बड़े, पावरफुल और भरोसेमंद 350 सीसी, 4-स्ट्रोक ओएचसी सिंगल-सिलिंडर इंजिन के साथ आती है। इंजन का एयर कूलिंग सिस्टम बेहद घनी हवा के इनटेक को बनाए रखते हुए माइलेज में सुधार लाता है और इंजन के तापमान को उचित रेंज में बनाए रखता है। राइडर को बहुत अधिक आराम और सुविधा प्रदान करने वाली H’ness CB350 ड्यूल चैनल एबीएस के साथ आती है, शानदार कुशनिंग से युक्त सीट राइड का आरामदायक अनुभव प्रदान करती है। अधिक जानकारी के लिए लाॅग आॅन करें www.hondabigwing.in

अरूणाचल प्रदेश के बारे में

भारत के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में स्थित अरूणाचल प्रदेश हरे-भरे वनों, गहरी नदी की घाटियों और खूबसूरत चोटियों से घिरा है जिसे इसकी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए जाना जाता है। अरूणाचल प्रदेश में असख्य नदी-नाले हैं जो ब्रहमपुत्र में जाकर मिलते हैं। राज्य में पौधों और जंतुओं की दुर्लभ प्रजातियां पाई जाती हैं। अरूणाचल प्रदेश की संस्कृति सही मायनों में विविध है। राज्य में 26 मुख्य आदिवासी जनजातियां हैं, जिनमें उपजातियां भी शामिल हैं। हर जनजाति की अपनी अनूठी संस्कृति और परम्पराएं हैं। अरूणाचल प्रदेश में कई आध्यात्मिक महत्व को प्रतिष्ठित स्थल जैसे तवांग मोनेस्ट्री और परशुराम कुंड भी है। उंचे पहाड़ों, पठारों और नदियों से घिरा यह राज्य कई एडवेंचर खेल गतिविध्यिों के अवसर भी प्रदान करतीा है जैसे व्हाईट वाॅटर राफ्टिंग, कायकिंग, पैराग्लाइडिंग, टैªकिंग, एंगलिंग, माउन्टेनियरिंग आदि।

About Manish Mathur