Editor-Ravi Mudgal
जयपुर 16 मार्च 2021 – भारत में रोचक संस्कृति का विस्तार करते हुए, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने अपनी नई पेशकश होण्डा CB500X के साथ एक बार फिर से एडवेंचर प्रेमियों के उत्साह को चरम पर पहुंचा दिया है। होण्डा की ओर से पैरेलल ट्विन काॅम्पैक्ट एडवेंचर सीकेडी रूट’ के ज़रिए भारतीय बाज़ार में अपनी जगह बनाएगी। (’कम्पलीटली नाॅक्ड डाउन)।
CB500X और प्रीमियम मोटरसाइकल कारोबार के विस्तार पर बात करते हुए श्री अत्सुशी ओगाता, मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेज़ीडेन्ट एवं सीईओ, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने कहा, ‘‘होण्डा भारत में रोचक संस्कृति को बढ़ावा देने के अपने वादे पर खरी उतरती रही है। आज हमें अपनी प्रीमियम लाईनअप में बहु-प्रतीक्षित मोटरसाइकल- CB500X की शुरूआत करते हुए बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। शहर की उबड़-खाबड़ सड़कें हों या खुले राजमार्ग या कंट्री टैक, CB500X के हमेशा आपको यादगार यात्रा का अनुभव प्रदान करने के लिए तैयार है।’’
आज CB500X की बुकिंग्स शुरू करने की घोषणा करते हुए श्री यदविंदर सिंह गुलेरिया, डायरेक्टर- सेल्स एण्ड मार्केटिंग, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने कहा, ‘‘भारत में फन राइडरों को उत्साह से प्रेरित होकर, मिड-साइज़ प्रीमियम मोटरसाइकल सेगमेन्ट में अपनी पेशकश को और मजबूत बनाते हुए CB500X ग्एडवेंचर प्रेमियों को बेजोड़ अनुभव प्रदान करेगी, जो गैर-पारम्परिक रास्तों पर रोचक राइड का लुत्फ़ उठाना चाहते हैं। यह मशीन शहर में राइड के लिए आपका बेहतरीन साथी है और साथ ही मुश्किल सड़कों पर भी बखूबी आपका साथ निभाएगी। पैरेलल ट्विन-सिलिंडर इंजन आसानी से एक्सेस की जा सकने वाली पावर और पर्याप्त टोर्क देता है। मुश्किल भरी रोचक स्टाइलिंग, लम्बी-दूरी के लिए सस्पेंशन, लम्बे विंडस्क्रीन के साथ CB500X आपको स्पअम न्दसपाम जीम व्जीमते जीवन जीने के लिए आमंत्रित कर रही है।’’
मुश्किल भरे एडवेंचर के लिए डिज़ाइन की गई इस मोटरसाइकल के साथ जीएं अपने ही अंदाज़ में
दिग्गज अफ्रीका ट्विन के स्टाइल से प्रेरित नई CB500X रग्ड लाईन और एग्रेसिव स्टांस का बेहतरीन संयोजन है।
फुल एलईडी लाइटिंग- हैडलैम्प और टेल लैम्प दोनों सुनिश्चित करते हैं कि राइडर के लिए कोई भी रास्ता अंधेरों से भरा न हो। काॅम्पैक्ट सिगनल इंडीकेटर्स और क्लीयर स्क्रीन टेल लैम्प CB500X को स्पोर्टी आउटलुक देते हैं।
डायमण्ड शेप का स्टील ट्यूब मेनफ्रेम चार माउंट्स के साथ इंजन से जुड़ा है, जो 181 मीटर ग्राउण्ड क्लीयरेन्स के साथ शानदार राइडिंग और हैण्डलिंग के लिए ज़बरदस्त फाउन्डेशन देता है। CB500X के हैवी पाट्स को सेंटर आॅफ ग्रेविटी के नज़दीक रखा गया है और इंजन को स्विंग आर्म पाइवट पाॅइन्ट के नज़दीक रखा गया है, जिससे राइडर का CB500X पर पूरा नियन्त्रण बना रहता है। ये सभी फीचर्स बेहतरीन बैलेंस के साथ राइडिंग के दौरान उत्कृष्ट फीडबैक देते हैं।
लाॅन्ग-स्ट्रोक 41 एमएम फ्रन्ट सस्पेंशन मोटरसाइकल के राइडिंग डायनामिक्स को बेहतर बनाते हैं और राइडर को बेजोड़ अनुभव प्रदान करते हैं।
होण्डा प्रो-लिंक रियर सस्पेंशन 9-स्टेज स्प्रिंग प्रीलोड एडजस्टमेन्ट के साथ असमतल सड़कों पर भी आरामदायक राइड प्रदान करता है। शाॅक एब्र्ज़ाबर और बड़े-डायामीटर के इंटरनल, बेहतर डैम्पिंग और स्मूद राइड का अनुभव प्रदान करते हैं। लम्बे विंडस्क्रीन के साथ आप बेजोड़ स्टाइल में हवाओं के बीच राइड का लुत्फ़ उठा सकते हैं, जो आपको राइड के दौरान हवा से पूरी सुरक्षा प्रदान करता है।
मजबूत और लाईटवेट मल्टी-स्पोक कास्ट- एलुमिनियम व्हील्स (19 इंच फ्रन्ट और 17 इंच रियर) हर रास्ते पर CB500X को आपका बेहतरीन साथी बनाते हैं। CB500X की सीट राइडिंग के दौरान बेजोड़ पाॅज़िशन देती है, जो टूरिंग और रोज़मर्रा की यात्रा के लिए एकदम अनुकूल है। इसके नैरो सीट शोल्डर और 830एमएम उंची सीट के साथ आप पैरों को ज़मीन पर टिका कर कहीं पर भी आसानी से इसे रोक सकते हैं, फिर चाहे आपको रैड लाईट पर रूकना है या पार्किंग लाॅट में।
CB500X स्मार्ट ईएसएस (एमरजेन्सी स्टाॅप सिगनल) टेक्नोलाॅजी के साथ आती है जो अचानक ब्रेकिंग को पहचान लेता है और आॅटामेटिक तरीके से फ्रन्ट एवं रियर हाज़ार्ड लाईट्स को एक्टीवेट कर देता है, जो आस-पास के वाहनों को सतर्क करने के लिए खुद ही जल जाती हैं।
CB500X होण्डा इग्निशन सिक्योरिटी सिस्टम (एचआईएसएस) थेफ्ट डेटेरेन्ट, रेनफोस्र्ड हैण्डलबार लाॅक संरचनाओं तथा मजबूत की सिलिंडर के साथ आती है, जो राइडर को मन की शांति प्रदान करते हैं।
नेेगेटिव डिस्प्ले एलसीडी मीटर बेहतरीन विज़िबिलिटी देता है। गियर पाॅज़िशन इंडीकेटर, इंजन टेम्परेचर इंडीकेटर, एबीएस इंडीकेटर राइडर को हर ज़रूरी जानकारी देतेते हैं, जिससे राइडर हर वातावरण में अपडेटेट बना रहता है।
CB500X ड्यूल चैनल एबीएस के साथ आती है जो एमरजेन्सी में ब्रेक लगाते समय या फिसलन भरी सड़कों पर राइडिंग के दौरान आत्मविश्वास प्रदान करता है। फ्रन्ट 310 एमएम और रियर 240 एमएम ड्रिल्ड पैटल-स्टाइल डिस्क ब्रेक्स हर तरह की परिस्थितियों पर ब्रेकिंग पर पूरा नियन्त्रण बनाए रखती हैं।
रोमांच से भरपूर शानदार राइड
8-वाॅल्व लिक्विड-कूल्ड पैरेलल ट्विन सिलिंडर इंजन 35kw@8500rpm की अधिकतम पावर और 43.2Nm@6500rpm का अधिकतम टोर्क देता है। इस रेंज में बेहतरीन पावर और टोर्क CB500X को शहर की सड़कों पर राइड के लिए बेहतरीन मोटरसाइकल बनाते हैं और साथ ही मुश्किल सड़कों पर भी इसे पावरफुल मशीन की तरह पेश करते हैं।
एडवेंचर बाईक फैमिली का सबसे नया सदस्य CB500X असिस्ट/ स्लिपर क्लच के साथ आता है, जो अपशिफ्ट को आसान बनाता है और डीएक्सेलरेशन के दौरान रियल व्हील लाॅक-अप को मैनेज करता है। फ्री-रेविंग इंजन 6-स्पीड गियरबाॅक्स के साथ आॅन एवं आॅफ रोड रोमांचक राइड का अनुभव प्रदान करता है।
अपस्वेप्ट एक्ज़हाॅस्ट पानी से भरी और मुश्किल सड़कों पर भी राइड को आरामदायक बनाता है। मफलर इंटरनल चैम्बर को बेहतर एफिशिएन्सी के लिए डिज़ाइन किया गया है जो क्रिस्पग्रंटी एक्ज़हाॅस्ट नोट के साथ राइडिंग का शानदार अनुभव प्रदान करता है।
रंग और कीमत
सड़क पर हर व्यक्ति को लुभाने वाली CB500X दो रंगों- ग्राण्ड प्रिक्स रैड और मैट गनपाउडर ब्लैक मैटेलिक में उपलब्ध होगी। CB500X की कीमत रु 6,87,386 (एक्स-शोरूम, गुरूग्राम) है।
आज से देश भर में होण्डा के प्रीमियम बिग बाईक डीलरशिप्स- बिगविंग टाॅपलाईन और बिगविंग पर बुकिंग शुरू हो रही हैं।
अधिक जानकारी के लिए उपभोक्ता आॅफिशियल वेबसाईट (www.hondabigwing.in) पर विज़िट कर सकते है। या निर्धारित नंबर पर ‘मिस्ड काॅल’ दे सकते हैं- 9958223388