icici-bank-and-phonepe-partner-to-issue-fastag
icici-bank-and-phonepe-partner-to-issue-fastag

कर्मचारियों और परिवारों के लिए कोविड-19 टीकाकरण का खर्च वहन करेगा आईसीआईसीआई बैंक

Editor-Ravi Mudgal

जयपुर 10 मार्च 2021 – आईसीआईसीआई बैंक ने आज घोषणा की कि वह अपने कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को कोविड-19 का टीका निशुल्क प्रदान करेगा। इस पहल का उद्देश्य कोविड -19 महामारी से अपने कर्मचारियों और उनके आश्रित परिवार के सदस्यों के जीवन की रक्षा करना है। इस तरह बैंक अपने उन कर्मचारियों के प्रति भी आभार व्यक्त करना चाहता है, जिन्होंने महामारी के दौरान लाखों ग्राहकों को निर्बाध सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए लगातार समर्पण, दृढ़ता और जुनून के साथ काम किया।

बैंक की इस पहल के बारे में जानकारी देते हुए आईसीआईसीआई बैंक के ग्रुप चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर श्री टी. के. श्रीरंग ने कहा, ‘‘आईसीआईसीआई बैंक वास्तव में अपने सभी कर्मचारियों द्वारा महामारी के दौरान किए गए प्रयासों की सराहना करता है और उन्हें स्वीकार करता है। टीम आईसीआईसीआई ने एक बार फिर यह साबित किया है कि समय की मांग के अनुसार उसने एक आवश्यक सेवा के रूप में राष्ट्र की सेवा करने के अपने कर्तव्य को बेहतर तरीके से पूरा किया है। सेवाओं के प्रति उनके जुनून के साथ टीम ने हालिया महामारी के कठिन समय में प्रेरणादायक भूमिका निभाई है।’’

‘‘बैंक के लिए, अपने कर्मचारियों और उनके परिवारों का कल्याण और उनकी बेहतरी का अत्यधिक महत्व है। इस दर्शन के अनुरूप, बैंक ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ अपने प्रत्येक कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्यों की सुरक्षा के लिए यह पहल की है। एक बार फिर, हम अपने उन सभी कर्मचारियों को धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने महामारी के दौर में भी तमाम चुनौतियों के बावजूद अपने कर्तव्यों को पूरा किया है।’’

आईसीआईसीआई बैंक अपने कर्मचारियों और उनके आश्रित परिवार के सदस्यों के लिए दो अनिवार्य वैक्सीन शॉट्स की लागत की प्रतिपूर्ति करेगा।

न्यूज और अपडेट के लिए विजिट करें- www.icicibank.com और ट्विटर पर हमें फाॅलो करें- www.twitter.com/ICICIBank

मीडिया संबंधी पूछताछ के लिए लिखें- corporate.communications@icicibank.com

आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड के बारे मेंः ‘आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड (BSE: ICICIBANK, NSE: ICICIBANK and NYSE:IBN) समेकित परिसंपत्तियों के आधार पर निजी क्षेत्र का भारत का सबसे बड़ा बैंक है। 31 दिसंबर, 2020 को बैंक की समेकित कुल संपत्ति 15,19,353 करोड़ रुपए थी। आईसीआईसीआई बैंक की सहायक कंपनियों में भारत की अग्रणी निजी क्षेत्र बीमा, परिसंपत्ति प्रबंधन और प्रतिभूति ब्रोकरेज कंपनियां और देश की सबसे बड़ी निजी इक्विटी फर्में शामिल हैं। यह भारत सहित 15 देशों में मौजूद है।

About Manish Mathur