Editor-Ravi Mudgal
जयपुर 31 मार्च 2021 -भारत की अग्रणी ब्रोकिंग और सलाहकार कंपनियों में से एक आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड ने आज कहा कि उसके स्टॉक ब्रोकिंग ऐप – आईआईएफएल मार्केट्स ने 5 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ताओं को अपने साथ जोड़ा है और इस तरह यह भारत के सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले स्टॉक ब्रोकिंग ऐप में से एक बन गया है। ऐप का लक्ष्य अगले दो वर्षों में 10 मिलियन उपयोगकर्ताओं तक पहुंचने का है।
आईआईएफएल सिक्योरिटीज अपने ब्रोकिंग राजस्व का 50 प्रतिशत से अधिक हिस्सा आईआईएफएल मार्केट्स ऐप से जुटाती है, जबकि 60 प्रतिशत से अधिक ग्राहक आईआईएफएल के साथ निवेश के लिए इस ऐप को प्राथमिक चैनल के रूप में उपयोग करते हैं।
आईआईएफएल मार्केट्स ऐप भारत का सबसे व्यापक निवेश ऐप है, जिसमें 500 से अधिक कंपनियों पर सर्वश्रेष्ठ शोध के बाद जानकारी दी गई है, जो किसी भी भारतीय ब्रोकर का सबसे बड़ा कवरेज है। ऐप में स्क्रीनर, चार्ट ट्रेडिंग, एआई पावर्ड पर्सनलाइज्ड न्यूज, स्वॉट एनालिसिस, एसडब्ल्यूओटी एनालिसिस और संवाद करने में सक्षम चैटबाॅट जैसे नवीनतम फीचर्स शामिल हैं, जो सभी प्रकार के ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करते हैं।
आईआईएफएल मार्केट्स ऐप के 87 प्रतिशत उपयोगकर्ता टीयर 2, टीयर 3 और यहां तक कि छोटे शहरों से मिलते हैं। लगभग 70 प्रतिशत उपयोगकर्ता 35 वर्ष से कम आयु के हैं, जबकि 40 प्रतिशत पहली बारइस ऐप का उपयोग कर रहे हैं। 20 प्रतिशत महिलाएं भी आईआईएफएल मार्केट्स ऐप का इस्तेमाल करती हैं।
आईआईएफएल मार्केट्स इंडस्ट्री का सबसे अधिक सहयोगी ऐप है, जो विविधतापूर्ण प्रोडक्ट्स की पेशकश करता है। इनमें प्रमुख हैं- स्मॉलकेस, जिसके तहत निवेश के लिए अनेक शेयर उपलब्ध हैं। साथ ही, सेंसिबुल भी है जो भारत का नंबर 1 आॅप्शंस ट्रेडिंग सॉफ्टवेयर है, ट्रेंडलाइन, भारत का प्रमुख स्टॉक स्क्रीनिंग और इनसाइट्स प्लेटफॉर्म और मार्केटस्मिथ, दुनिया का अग्रणी इक्विटी रिसर्च प्लेटफाॅर्म।
आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड के सीईओ श्री संदीप भारद्वाज ने ऐप की उपलब्धि पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘‘आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड भारतीय ब्रोकिंग उद्योग में टैक्नोलाॅजी के जरिये बदलाव लाने वाली कंपनियों में अग्रणी रही है। हमारा ऐप 5 मिलियन ग्राहकों को निवेश से संबंधित एक ऐसा ईकोसिस्टम प्रदान करता है, जिसकी सहायता वे पूरी तरह परेशानी मुक्त तरीके से निवेश संबंधी निर्णय कर सकते हैं। हमारे 25 वर्षों के अनुभव के आधार पर यह संभव हो पाया है और इस तरह ग्राहकों का निवेश संबंधी सफर बेहद आरामदेह हो जाता है।
एप्लिकेशन को 100 से अधिक विशेषज्ञों की इन-हाउस टीम द्वारा विकसित और प्रबंधित किया जाता है। यह टीम बाजार में अपनी नेतृत्व की स्थिति को बनाए रखने के लिए अक्सर नई तकनीक और नवाचारों को जोड़ने का प्रयास करती है।