Editor-Dinesh Bhardwaj
जयपुर 8 मार्च 2021 – उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल द्वारा सोमवार दिनांक 08/03/2021 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2021 के अवसर पर महिला कर्मचारियों के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए तथा महिला कर्मचारियों को कोरोना महामारी के दौरान उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिये मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती मंजूषा जैन द्वारा सम्मानित किया गया । रेलवे द्वारा प्रतिवर्ष 8 मार्च को महिलाओं की सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक एवम राजनीतिक उपलब्धियों को प्रोत्साहित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है।
जयपुर के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए नुक्कड़ नाटक, रंगोली प्रतियोगिता,आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर आदि का भी आयोजन किया गया। आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर जयपुर में 8से 12 मार्च, फुलेरा में 15 से 17 मार्च, बांदीकुई में 18 से 20 मार्च और रेवाड़ी में 22 से 24 मार्च तक किया जाएगा। महिला कर्मचारियों की समस्याओं के निवारण के लिए विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है।रेलवे स्टेशनों पर भी टी वी स्क्रीन पर महिलाओं पर विशेष कार्यक्रम दिखाए जा रहे है। आज के कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती मंजूषा जैन के साथ , श्री आदित्य मंगल अपर मंडल रेल प्रबंधक (ऑपरेशंस), श्री सुनील चौधरी वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी एवं जयपुर रेल मंडल के अधिकारी तथा कर्मचारी सम्मिलित हुए। जयपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों, कार्यालयों में भी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।