Editor-Dinesh Bhardwaj
जयपुर 07 मार्च 2021 – जयपुर के जाने-माने आर्टिजनल ब्रांड सरस्वती ग्लोबल की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के पर्व पर मिलन समारोह और चर्चा का आयोजन किया गया। जहां शनिवार रात देर तक आयोजित हुए इस कार्यक्रम के दौरान इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडियन इंटीरियर डिज़ाइनर्स (आईआईआईडी ) के रीजनल चैप्टर के फ़ाउंडेशन डे का भी जश्न मनाया गया। कार्यक्रम में शहर की कई गणमान्य महिलाओं ने मौजूदा महिला स्थिति और विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के वर्चस्व विषय पर मंथन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आईआईआईडी की नेशनल प्रेजिडेंट एआर. जबीन ज़चारियास ने शिरकत की।
इस दौरान प्रैक्टिसिंग आर्किटेक्ट और फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर की पूर्व चेयरपर्सन एआर. मीनल जैन ने चर्चा की मेजबानी की। साथ ही चर्चा पैनल में आईएएस मुग्धा सिन्हा, एजुकेशनिस्ट और आर्टिस्ट डॉ रेखा भटनागर, वात्सल्य संसथान से जयमाला गुप्ता, सरस्वती ग्लोबल की डायरेक्टर डॉ अनुप्रिया चौधरी, वेडिंग प्लानर और डेकॉर स्टाइलिस्ट सुजाता भंडारी और फ़ूड कंसलटेंट अर्पिता मेहता पालीवाल ने चर्चा के विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान डॉ अनुप्रिया चौधरी ने बताया कि आईआईआईडी के पूरे भारत में स्थापित टॉप 5 चैप्टर में से जयपुर रीजनल चैप्टर 400 मेंबर्स के साथ सबसे सक्रीय चैप्टर होगा। इसके फाउंडेशन डे के उत्सव के साथ ही महिला दिवस के पर्व पर हमने अलग-अलग क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर रही कुछ महिलाओं को चर्चा पर आमंत्रित किया। इस दौरान राज्य के प्रख्यात आर्किटेक्टस और इंटीरियर डिज़ाइनर्स ने कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज़ करवाई।