Editor-Manish Mathur
जयपुर 23 मार्च 2021 आज दिंनाक 23 मार्च 2021 को सामुदायिक एवं व्यावहारिक विज्ञान महाविद्यालय, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रैाद्यौगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर, में शहीद दिवस मनाया गया और शहीदांे को याद करते हुए क्रान्तिकारी देश भक्तों भगत सिंह राजगुरू और सुखदेव भावभीनी को श्रद्धंाजलि दी गई । इस कार्यक्रम में महाविद्यालय कि अधिष्ठाता डाॅ. मीनू श्रीवास्तव ने कहा कि इन महान सपूतों का बलिदान कभी व्यर्थ नहीं जाना चाहिए। आज के दिन हम यह प्रण ले कि हमें हमेशा देशहित में ही कार्य करना है। इस कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की प्रोफेसर एवं एन.एन.एस. प्रभारी डा.ॅ प्रकाश पंवार, ने किया एवं आरम्भ इन पंक्तियों द्वारा किया गया।
̏आओं झुक कर सलाम करे उनको
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून
जो देश के काम आता है।̋
श्रद्धंाजलि सभा में महाविद्यालय के सभी शैक्षणिक, शैक्षणोत्तर कर्मचारियों व विद्यार्थिर्यों ने सभा को भव्यता प्रधान की और तीनांे क्रान्तिकारी देश भक्तों को श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें याद किया।