अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नर्सेज महिला कर्मियों ने महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए केंद्र के समान पद नाम की लगाई गुहार

Editor-Dinesh Bhardwaj 

जयपुर 8 मार्च 2021  – आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जनाना अस्पताल में राजस्थान नर्सेज   वुमन वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन और मेरी पहल संस्था के द्वारा सभी वार्ड में जाकर  भर्ती महिलाओं को महिला स्वास्थ्य के प्रति एवं सर्वाइकल कैंसर एनीमिया ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता प्रोग्राम रखा

इस अवसर पर मेरी पहल संस्था ने सभी महिलाओं को सेनेटरी पैड  वितरित किए RAJNWWO की प्रदेश अध्यक्ष विनीता शेखावत ने बताया महिला दिवस के अवसर पर सभी नर्सेज ने महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए कोविड-19 महामारी के दौरान  फ्रंट लाइन में कार्य कर रही महिला नर्सेज को 12 मई पर केंद्र के समान पदनाम पाने की पूरी उम्मीद है पदनाम उनका असली सम्मान है जागरूकता प्रोग्राम में  अस्पताल अधीक्षक डॉ पुष्पा नगर नर्सिंग अधीक्षक चालीसा सोलोमन सारिका शर्मा निरमा यादव सूजा वर्गिस हेमा बुद्धिस्ट अनीता गढ़वाल ममता  सुनीता कुमावत मौजूद रहे

About Manish Mathur