OPPO इंडिया ने लाॅन्च की 5G से युक्त F19 Pro सीरीज़, OPPO बैण्ड स्टाइल का भी किया लाॅन्च

Editor-Manish Mathur

जयपुर 10 मार्च 2021 – अग्रणी विश्वस्तरीय स्मार्टफोन डिवाइस ब्राण्ड OPPO ने आज भारत में नई F19 Pro सीरीज़ स्मार्टफोन्स- F19 Pro +5G और F19 Pro के लाॅन्च की घोषणा की है। यह लाॅन्च जादुई म्युज़िकल नाईट से कम नहीं था, जहां न्युक्लिया ने सुपर एनर्जेटिक परफोर्मेन्स के साथ दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

ये आधुनिक और स्लीक डिवाइसेज़ अत्याधुनिक तकनीक का अनूठा संयोजन हैं जो आपके स्टाइल को कई गुना बढ़ा देगा और साथ ही स्पीड संबंधी सभी ज़रूरतों को भी पूरा करेगा। F19 Pro सीरीज़ के साथ OPPO ने OPPO बैण्ड स्टाइल का भी अनावरण किया है जो आपकी रोज़मर्रा की दिनचर्या में फिट हो जाएगा और आपके लिए सेहत और व्यायाम का सच्चा साथी बन जाएगा।

अगर आप वीडियोग्राफी के शौकीन हैं या खूबसूरत एवं आकर्षक पोर्टेट शाॅट्स और वीडियोज़ को अपने कैमरे में कैद कर लेना चाहते हैं तो F19 Pro 5G के बैक-फेसिंग एआई हाईलाईट पोर्टेट वीडियो के साथ आप यह सब कुछ बेहद आसानी ओर आत्मविश्वास के साथ कर सकते हैं।

स्मार्टफोन 48 MP क्वैड कैमरा, 8 MP वाईड एंगल कैमरा, 2 MP पोर्टेट मोनो कैमरा और 2 MP मैक्रो मोनो कैमरा के साथ आता है। क्वैड केमरा, डिवाइस की स्मार्ट 5G टेक्नोलाॅजी के साथ आपको एक एक्सपर्ट वीडियोग्राफर बन देता है और आप नए तरीकों से अपने वीडियोग्राफी के शौक में नया निखार ला सकते हैं।

F सीरीज़ की हर जनरेशन के लाॅन्च के साथ ब्राण्ड ने अपने मानकों को उपर उठाया है और इसके मिड-रेंज स्मार्टफोन उपभोक्ताओं की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं। एआई हाईलाईट पोर्टेट वीडियो, स्मार्ट 5G, 50W फ्लैश चार्ज और हमारे प्राॅपराइटरी सिस्टम परफोर्मेन्स आप्टीमाइज़र OPPO F19 Pro + 5G को इस्तेमाल के लिए बेहतरीन बनाते हैं।’’ दमयन्त सिंह खानोरिया, चीफ़ मार्केटिंग आफिसर, OPPO मोबाइल्स प्राइवेट लिमिटेड ने कहा। ‘‘हार्डवेयर और कलर OS 11.1 का बेहतरीन संयोजन उपभोक्ताओं को शानदार अनुभव प्रदान करता है। हमें विश्वास है कि F19 Pro + 5G उपभोक्ताओं को खूब लुभाएगा!’’

सुपरलेटिव एआई हाईलाईट पोर्टेट वीडियो के साथ रात में भी लें बेहतरीन शाॅट्स
OPPO F19 Pro + 5G के बैक पर मौजूदा 48 MP क्वैड कैमरा खूबसूरत और आकर्षक एआई इनेबल्ड पोर्टेट शाॅट्स को कैद कर लेता है। ऐसे में यह स्मार्टफोन ‘फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी’ के लिए बेहतरीन है। इसके कैमरों में 48 MP क्वैड कैमरा, 8 MP वाईड एंगल कैमरा, 2 MP पोर्टेट मोनो कैमरा और 2 डच् मैक्रो मोनो कैमरा शामिल हैं। ये चार कैमरों और डिवाइस की स्मार्ट 5G टेक्नोलाॅजी के साथ आप एक ही पल में वीडियो और फोटोग्राफी के एक्सपर्ट बन जाएंगे।

एआई हाईलाईट पोर्टेट वीडियो लाईट को डिटेक्ट कर आटोमेटिक तरीके से उसके अनुसार एडजस्ट करता है और वीडियो पोर्टेट को आप्टिमाइज़ कर लेता है। तो चाहे रात की हल्की रोशनी हो या चमकदार बैकग्राउण्ड, OPPO F19 Pro 5G शार्प डिटेल्स, बैलेंस और नैचुरल स्किन टोन के साथ शानदार शाॅट्स लेता है। एआई इनेबल्ड पोर्टेट शाॅट्स स्मार्टफोन को ‘फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी’ में एक्सपर्ट बनाते हैं। एक बार जब एआई आपके वीडियो के टाईप को पहचान लेता है, यह उसी के अनुसार आपके शाॅट को ब्राईट बनाने के लिए अल्ट्रा नाईट वीडियो या एचडीआर वीडियो एल्गोरिदम या दोनों को अप्लाई करता है। अल्ट्रा नाईट वीडियो प्राॅपराइटरी एल्गोरिदम का उपयोग कर सुनिश्चित करता है कि रात के समय बने वीडियो और फोटो ज़्यादा डायनामिक हों। एआई हाईलाईट पोर्टेट वीडियो शानदार पोर्टेट शाॅट्स के लिए उपयुक्त फीचर है।

ड्यूल-व्यू वीडियो के साथ, आप एक ही समय में अपने रियर और फ्रन्ट कैमरा दोनों को काम में ले सकते हैं और अपने आस-पास की शानदार तस्वीरों को कैमरे में कैद कर सकते हैं। यह सोशल मीडिया पर आपके यादगार पलों को व्लाॅग और शेयर करने के लिए भी बेहतरीन है, यह फीचर आपके वीडियो कंटेंट को नई उंचाईयों पर ले जाएगा, क्योंकि आप रियल टाईम में अपने रिएक्शन्स को कैप्चर कर सकेंगे।

फोकस लाॅक फीचर के साथ आप शानदार वीडियोग्राफी कर सकते हैं, फिर चाहे आपका कैमरा मुवमेन्ट कर रहा है, अल्ट्रा नाईट वीडियो इसके प्राॅपराइटरी एल्गोरिदम का उपयोग कर सुनिश्चित करते हैं कि रात के समय में भी वीडियो और फोटो ज़्यादा डायनामिक दिखें।

इसके अलावा, प्रीमियम फीचर्स जैसे एआई सीन एन्हान्समेन्ट 2.0, डायनामिक बोकेह और नाईट प्लस के साथ आप बदलती रोशनी या कम रोशनी में भी साफ और खूबसूरत तस्वीरों और वीडियोज़ को कैमरे में कैद कर सकते हैं। इसके अन्य फीचर्स जैसे एआई नाईट फ्लेयर पोर्टेट, एआई कलर पोर्टेट, एआई ब्यूटीफिकेशन 2.0, अल्ट्रा स्टेडी वीडियो और 4 के वीडियो आदि वीडियोज़ एवं तस्वीरों को और भी बेहतरीन बनाते हैं।

स्मार्ट के साथ ‘पाएं शानदार स्पीड’
व्च्च्व् की स्मार्ट 5G 3.0 कम्पेटिबिलिटी के साथ नए थ् सीरीज़ स्मार्टफोन अल्ट्रा फास्ट डाउनलोड और अपलोड स्पीड का वादा करते हैं। यानि MediaTek 5G Dimensity 800U जो ड्यूल मोड  chip 5G SIM (NSA and SA)  को सपोर्ट करती है, इसके साथ आप अपने पसंदीदा टीवी शोज़, वीडियोज़ और फिल्मों को स्ट्रीम कर सकेंगे, जब चाहें जहां चाहें मोबाइल गेम्स का लुत्फ उठा सकेंगे। यह 2.4 GHz तक के आठ पावरफुल कोर और फास्ट मैमोरी के साथ सुनिश्चित करता है कि आप अपने काम के दौरान मल्टीटास्किंग कर सकें और खेलते समय एक भी बीट चूक न जाए।

हमारे अत्याधुनिक इनोवेशन और उपभोक्ता उन्मुख तकनीकें उनकी विशेष ज़रूरतों को पूरा करती हैं, उनकी हर उम्मीद पर खरी उतरती हैं- हम उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए तकनीकों का निर्माण करते हैं। उदाहरण के लिए 360° एंटीना 3.0 हर सिगनल को होल्ड कर लेता है फिर चाहे आप किसी भी तरह को ग्रिप करें, गेमिंग के दौरान आपका फोन लैण्डस्केप मोड में हो, या ईमेल्स चैक करने के दौरान पोर्टेट मोड में हो।

इस तरह F19 Pro+ 5G ड्यूल नेटवर्क चैनल फीचर के साथ आता है जो वाय-फाय और 4G/5G चैनल के साथ कनेक्ट कर आपके कनेक्शन की स्पीड को कई गुना बढ़ा देता है। यह खासतौर पर उपयोगी है जो अब भीड़ में हों जैसे कैफ़े या काॅन्फ्रेन्स हाॅल में, जहां वाय-फाय सिगनल बहुत हल्के होते हैं।

इस तरह F19 Pro+ 5G, 4G/5G   के बीच डेटा स्विच को आसान बनाता है, तो आपको फोन आवश्यकतानुसार खुद-बखुद 4G या 5G सिगनल के साथ कनेक्ट हो जाता है और आपको मैनुअली स्विच करने की ज़रूरत नहीं पड़ती। तो अब आप चाहें कहीं पर भी हों आपका सिगनल ड्राॅप नहीं होगा। 4G/5G डेटा स्विच क्रोम, व्हाॅटसऐप, फेसबुक, फेसबुक मैसेंजर और इंस्टाग्राम को सपोर्ट करता है।

 

 

About Manish Mathur