पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने यस बैंक के साथ महत्‍वपूर्ण को-लेंडिंग साझेदारी की

Editor-Ravi Mudgal

 जयपुर 10 मार्च 2021 –  पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस और यस बैंक ने आज घोषणा की कि उनके बीच स्ट्रैटेजिक को-लेंडिंग यानी मिलकर लोन बांटने का करार हुआ है, जिसके जरिए घर खरीदारों को प्रतिस्‍पर्द्धी ब्‍याज दरों पर रिटेल होम लोन उपलब्‍ध कराया जायेगा। पीएनबी हाउसिंग और यस बैंक एक-दूसरे की कामकाजी क्षमताओं का पूरा उपयोग करते हुए मौजूदा और नये रिटेल होम लोन ग्राहकों को शानदार एवं सुविधाजनक अनुभव प्रदान करेंगे।

पीएनबी हाउसिंग और यस बैंक संयुक्‍त रूप से लोन एप्लिकेशन की छानबीन करेंगे और आपसी बातचीत से तय अनुपात पर लोन देंगे। करार के तहत होम लोन शुरू होने से लेकर उसके खत्म होने तक कस्टमर को सारी सुविधाएं पीएनबी हाउसिंग मुहैया कराएगी। इन सुविधाओं में लोन सोर्सिंग से लेकर डॉक्यूमेंटेशन और कलेक्शन तक शामिल होगा। पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस लोन से जुड़ी जरूरी जानकारी बैंक को मुहैया कराती रहेगी।

आरबीआई ने 2020 में हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों को बैंकों के साथ मिलकर लोन बांटने की अनुमति थी। यह कदम नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों (NBFC) और दूसरे बैंकिंग संस्थानों को एक-दूसरे के फायदे वाली रिस्क असेसमेंट सुविधाएं मुहैया कराने में मदद के लिए उठाया गया था। नवंबर 2020 में लाया गया को-लेंडिंग का संशोधित मॉडल ऋणदाताओं को ऐसे ग्राहकों को ज्यादा लोन बांटने में ज्यादा सहूलियत देता है, जिनकी पहुंच बैंकिंग सिस्टम तक नहीं है या बहुत कम है।

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के रिटेल बिजनेस हेड राजन सूरी ने बताया, ”भारतीय वित्तीय क्षेत्र में ऐतिहासिक बदलाव हो रहा है। ज्यादातर बैंक और एनबीएफसी नए जमाने की टेक्नोलॉजी का भरपूर इस्तेमाल कर रहे हैं। वे उनके जरिए ग्राहकों को बेहतर उत्पाद और सेवाएं मुहैया कराने के नए तरीके निकालने की कोशिश कर रहे हैं। डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन से रिटेल होम लोन बिजनेस में अपार संभावनाओं का द्वार खुल गया है। हमें कामकाजी वर्ग और विशेष तौर पर उन मिलेनियल्‍स की ओर से लगातार मांग देखने को मिल रही है जो अपने कॅरियर के शुरू में ही अपने घर का सपना पूरा करने के लिए तत्‍पर हैं। मुझे विश्‍वास है कि यस बैंक के साथ हमारी स्ट्रैटजिक को-लेंडिंग साझेदारी से हमारे व्‍यवसाय को तेज गति मिलेगी और ग्राहक संबंध व अनुभव अधिक समृद्ध हो सकेगा।”

यस बैंक के ग्‍लोबल हेड – रिटेल बैंकिंग, राजन पेंटल ने कहा, ”हमें उधारकर्ताओं को रियल इस्‍टेट फाइनेंसिंग का विस्‍तृत विकल्‍प उपलब्‍ध कराने हेतु पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के साथ सहयोग करने की खुशी है। इस साझेदारी से डिजिटल लेंडिंग प्‍लेटफॉर्म्‍स के जरिए उधारकर्ताओं को अधिक आसानीपूर्वक लोन की मंजूरी मिल सकेगी – जिससे घर खरीदने के इच्‍छुक अपने सपनों व महत्‍वाकांक्षाओं को पूरा कर सकेंगे। स्‍थानीय दक्षता लाने और बैंक को नये-नये भौगोलिक क्षेत्रों में अपनी मौजूदगी बढ़ाने में इस साझेदारी से महत्‍वपूर्ण रूप से मदद मिलेगी। हम लगातार ऐसे नये-नये उत्‍पादों को तैयार करने की कोशिश करते रहे हैं जिससे ग्राहकों को बेहतर मूल्‍य प्राप्‍त हो और ऐसी सार्थक साझेदारियां करते रहे हैं जिनसे हम अपने उस लक्ष्‍य को अच्‍छी तरह हासिल कर सकें।”

About Manish Mathur