लीलाधारी हनुमानजी मंदिर सेक्टर 4 में बच्चों को सनातन धर्म की शिक्षा देने के लिए युवा जागृति सेवा समिति द्वारा कार्यक्रम आयोजित

Editor-Ravi Mudgal 

जयपुर 07 मार्च 2021  – आज लीलाधारी हनुमानजी मंदिर सेक्टर 4 में बच्चों को सनातन धर्म की शिक्षा देने के लिए युवा जागृति सेवा समिति द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें बच्चों को पूजा पाठ एवं मंत्रों का उच्चारण केसे किया जाता है। इस संबंध में जानकारी दी जाएगी साथ ही पूजा किस विधि विधान से की जाती है शिव जी को जल किस प्रकार और क्यो चढ़ाया जाता है सूर्य की पूजा का क्या महत्त्व है इत्यादि जानकारी युवाओं को देने का कार्यक्रम आयोजित किया गया*

भारत देश का नाम भारत क्यो है।???
भरत राजा के नाम से है

महाशिवरात्रि क्यो मनाई जाती है???
प्रभु शिव शंकर एवम पार्वती माता के विवाह के अवसर पर

सुबह शाम क्यों पूजा करते है ???
पूजा करते समय घंटी क्यो बजाते है

*जो भी नकारात्मक उर्जा एवम ध्वनि भगा दे देती है।

विजय मंत्र
शुभ काम करने के लिए –
श्रो राम जयराम जय जय राम

पूरा सेक्टर 4 जय श्री राम के जाप से गूंज उठा

आत्म रक्षा के लिए छोटे छोटे बच्चों द्वारा जुडो कराटे प्रस्तितु की गई। निःशुल्क भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

इस अवसर पर पुलिस थाना विद्यधर नगर इंचार्ज श्रीमान वीरेंद्र कुमार कुरील, समाज सेवी रवि शंकर धाभाई, पार्षद प्रदीप तिवारी, वार्ड 26 के दिनेश कांवट, वार्ड 24 की पार्षद श्रीमती रूपकंवर उम्मेद सिंह जी यतेंद्र सिंह जी रामप्रकाश लढा जी संतां धर्म के सानंद जी महाराज, कमल गुप्ता, विक्रम सिंह, राजकुमार इत्यादि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

About Manish Mathur