Editor-Dinesh Bhardwaj
जयपुर 4 मार्च 2021 – कैबिनेट मंत्री एवं झोटवाड़ा विधायक लालचंद कटारिया और अशोक शर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी वैशाली नगर के नेतृत्व में केंद्रीय सरकार द्वारा गैस, पेट्रोल और डीजल के दाम निर्दयतापूर्वक बढ़ाने के विरोध में मौन जुलूस निकाला जिसको नेशनल हैंडलूम वैशाली नगर से कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने झंडा दिखाकर मौन जुलूस को रवाना किया|
जुलूस में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए कार्यकर्ता हाथों में महंगाई बढ़ोतरी के विरूद्ध लिखे नारों की तख्तियां एवं कांग्रेस के बैनर व झंडे लेकर शांतिपूर्वक व पंक्तिबद्ध चल रहे थे|
जुलूस का जगह-जगह पर पेय पदार्थ पिलाकर एवं फूल वर्षा से आमजन ने स्वागत किया।
जुलूस 5 किलोमीटर नर्सरी सर्किल , आम्रपाली मार्ग, गांधी पथ, चित्रकूट होते हुए चलकर टैगोर नगर गोदारा फार्म में सभा के रूप में परिवर्तित हुआ। वहां पर ब्लॉक अध्यक्ष अशोक शर्मा एवं रामनिवास कटारिया और एडवोकेट घनश्याम सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय सरकार द्वारा गैस पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में की गई बढ़ोतरी को वापस लेने की पुरजोर मांग की और कहां कि कोरोना काल में केंद्रीय सरकार ने गैस पेट्रोल व डीजल के दामों मैं बढ़ोतरी करके आमजन की कमर तोड़ दी है । वैसे ही आमजन को कोरोना काल में बेरोजगार हो गये|
इस अवसर पर 22 वार्डों के पार्षद एवं पार्षद प्रत्याशी, वार्ड अध्यक्षों सहित हजारों कार्यकर्ता एवं आमजन ने महंगाई के खिलाफ विरोध मार्च में भाग लिया।