Editor-Manish Mathur
जयपुर 8 मार्च 2021 – महाराणा प्रताप कृषि एवम प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संघटक सामुदायिक एवम व्यावहारिक विज्ञान महाविद्यालय के मानव विकास तथा पारिवारिक अध्ययन विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ” रूट्स टू फ्रूट्स ” विषयक कार्यक्रम” आयोजित किया गया. प्रारम्भ में अधिष्ठाता डॉ.मीनू श्रीवास्तव ने प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए छात्राओं द्वारा आयोजित कार्यक्रम की प्रशंसा की और कहा की ऐसे मंथन ना केवल भावी पीढ़ी को सशक्त करते हैं
अपितु वर्तमान समाज की खुशहाली के लिए भी प्रासंगिक हैं..ऑनलाइन आयोजित इस कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष डॉ.गायत्री तिवारी ने महिला दिवस की प्रासंगिता विषयक चर्चा करते हुए परिवार के पुरुषों की भूमिका को अहम् बताया.आपने कहा की महिला सशक्तिकरण तभी संभव है जब परिवार तथा समाज महिला को उसके विचार,भावनाओं एवम क्रिया कलापों के स्वतंत्र अभिव्यक्ति के लिए तैयार करें.मुख्य वक्ता श्रीमती कोमल ठाकुर, विद्यावाचस्पति स्कॉलर ने पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से ,प्राचीन और अर्वाचीन काल की महिलाओं की स्थिति पर विवेचनात्मक परिचर्चा की.खाद्य विज्ञान एवम पोषण की विभागाध्यक्ष डॉ.सरला लखावत ने अपने वक्तव्य में महिलाओं के सशक्तिकरण को केवल मौखिक नहीं अपितु प्रायोगिक दिष्टि से सत्यापित करने का आह्वाहन किया.प्रस्तुतीकरण के पश्चात प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम के माध्यम से जिज्ञासाओं का निवारण किया गया..धन्यवाद तथा संयोजन विभाग की श्रीमती रेखा राठौड़ तथा श्रीमती स्नेहा जैन द्वारा किया गया.