Editor-Dinesh Bhardwaj
जयपुर 16 मार्च 2021 – धर्म नगरी जयपुर के सांगानेर में 1800 वर्ष पुराने भगवान आदिनाथ के दिगम्बर जैन मंदिर गोदिकान नामदेव चौक में जीणोद्धार के उपरांत पुनः भगवान को वेदी में विराजमान करने के क्रम में आयोजित भव्य वेदी प्रतिष्ठा एवं श्री जी विराजमान महोत्सव का समापन भगवान आदिनाथ के वेदी में विराजमान होने के साथ दिगम्बर जैन संत आचार्य शशांक सागर जी महाराज ससंघ एवं गणिनी आर्यिका विज्ञाश्री माताजी ससंघ के पावन सानिध्य में प्रतिष्ठाचार्य पण्डित सन्दीप जैन सजल के मार्गदर्शन में त्रिदिवसीय समारोह के साथ सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम संयोजक गजेन्द्र बड़जात्या ने बताया कि त्रिदिवसीय समारोह के अन्तिम दिन आज प्रातः अभिषेक शांतिधारा एवं नित्यनियम पूजन के उपरांत आहारचर्या हुए तदुपरांत पूज्या गणिनी आर्यिका के मंगल उध्बोधन के बाद ओमकार ध्वनिनाद के साथ भगवान आदिनाथ को समाजशेष्ठी श्री चेतन जी जैन के परिवारजनों के करकमलों से जीणोद्धारित वेदी में विराजमान किया गया इसके उपरांत अन्य समाजशेष्ठियो ने जिन प्रतिमाओं को स्थापित किया।
प्रचार प्रभारी बाबू लाल जैन ईटुन्दा के अनुसार इस अवसर पर जीणोद्धार के उपरांत मंदिर जी के शिखर पर मंगल कलश एवं धातु ध्वजा फहराई गई समारोह में स्थानीय समाज के अलावा प्रताप नगर, चित्रकूट, चौमुबाग, मानसरोवर, विवेक विहार, श्याम नगर, सिद्धार्थ नगर, दुर्गापुरा सहित शहर कि विभिन्न कालोनियों के भक्तों एवं समाजजनों का समागम हुआ।