Editor-Rashmi Sharma
जयपुर 02 मार्च 2021 – श्रीराम जनरल इंश्योरेंस के प्रेसीडेंट श्री आफताब अल्वी को प्रतिष्ठित सीएमओ एशिया वर्ल्ड लीडरशिप अवार्ड्स में ‘बेस्ट मार्केटिंग प्रोफेशनल ऑफ द ईयर’ से सम्मानित किया गया है।
सीएमओ एशिया वर्ल्ड लीडरशिप अवार्ड्स एक पहल है, जो एक ऐसा नेटवर्क बनाने और कामन प्लेटफार्म तैयार करने में सक्षम है, जहां सभी क्षेत्रों में मार्केटिंग से जुड़े काॅर्पोरेट्स को कार्य करने का अवसर प्रदान करने का प्रयास किया जाता है। इस अवार्ड में विभिन्न श्रेणियों के तहत ऐसे मार्केटिंग प्रोफेशनल्स और अन्य अग्रणी लोगों की रणनीतियों और उनके विकास से संबंधित उपलब्धियों को उजागर किया जाता है, जिन्होंने महत्वपूर्ण अवसरों के साथ व्यवसाय को विकसित करने का प्रयास किया।
श्रीराम जनरल इंश्योरेंस के प्रेसीडेंट श्री आफताब अल्वी ने कहा, ‘‘मैं बेहद विनम्रता के साथ बेस्ट मार्केटिंग प्रोफेशनल के तौर पर यह खिताब प्राप्त करते हुए खुशी महसूस कर रहा हूं। मौजूदा दौर में आज जब महामारी के कारण बीमा उद्योग अनेक बदलावों का सामना कर रहा है, ऐसी स्थिति में सभी बीमाकर्ताओं के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वे कुशल लागत और अधिक उत्पादन के साथ आगे बढ़ते हुए व्यवसाय को विकास के मार्ग पर आगे ले जाने के लिए विभिन्न डिजिटल और मार्केटिंग प्रक्रियाओं के जरिये बेहतर तरीके से अपने काम को पूरा करें।’’
श्रीराम जनरल इंश्योरेंस जयपुर में मुख्यालय वाली एकमात्र गैर-जीवन बीमाकर्ता कंपनी है और गैर-जीवन बीमा क्षेत्र में सबसे अधिक लाभदायक और सफल निजी कंपनियों में से एक है।
श्रीराम जनरल इंश्योरेंस के बारे में
श्रीराम जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (एसजीआईसीएल) 2008 में अस्तित्व में आई थी। यह 1 लाख 20 हजार करोड़ रुपये के चेन्नई स्थित वित्तीय समूह श्रीराम ग्रुप की जनरल इंश्योरंस इकाई है। कंपनी को मई 2008 में आईआरडीएआई से गैर-जीवन बीमा कारोबार शुरू करने के लिए लाइसेंस प्राप्त हुआ था और जुलाई 2008 में वाणिज्यिक तौर पर ऑपरेशनल लॉन्च किया गया था। कंपनी का व्यवसाय दर्शन ‘आम आदमी‘ की सेवा करना है। कंपनी अभिनव उत्पादों को उपलब्ध कराने और नवीनतम तकनीक को लागू करने के लिए विशेष ध्यान दे रही है।