राष्ट्रीय किसान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सोहनलाल मीणा ने जलदाय मंत्री व बांदीकुई विधायक को पत्र लिखकर पानी की समस्या के लिए अवगत कराया

Editor-Sohan Lal

जयपुर 10 मार्च 2021  – राष्ट्रीय किसान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सोहनलाल मीणा ने जलदाय मंत्री व बांदीकुई विधायक को पत्र लिखकर पानी की समस्या के लिए सरकार हैंडपंपों का पैसा व्यर्थ खर्च कर रही है

जनता को पानी की समस्या के लिए परेशान होना पड़ रहा है समय पर पीने का पानी नहीं मिल रहा कई बार 5 से 10 किलोमीटर दूर से से पानी लाना पड़ रहा है विशेष तौर से अलवर सिकंदरा मेगा हाईवे पर पानी की बहुत किल्लत है कई गांव ढाणियों में तो पानी का कोई स्रोत नहीं है

सरकार की तरफ से पानी की समस्या के समाधान के लिए हेडपंप लगाए जाते हैं लेकिन हेड पंपों में नहीं मिलता है पीने का पानी हेडपंप मात्र कम गहरा किया जाता है जिसमें जनता को पीने का पानी नहीं मिलता केवल हेड पंप लगाकर खानापूर्ति की जाती है ऐड पंपों में सही सामान भी नहीं डाला जाता है इस समय बांदीकुई क्षेत्र में 1 दर्जन से अधिक पानी की समस्या के लिए विधायक कोटे से हेडपंप लगाए गए हैं लेकिन उनमें पीने का पानी नहीं मिला पानी की गंभीर समस्या होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है दस पंद्रह दिन के बाद क्षेत्र में पानी की अधिक आवश्यकता पड़ेगी गर्मी का मौसम पूरी तरह से पानी की मांग करता है

अलवर सिकंदरा मेगा हाईवे रामचंद्र मीणा के नए आवास के पास लगा हैंडपंप में पानी नहीं आया केवल हेडपंप लग कर ही नमूना रह गया रास्ते से आने जाने वाले लोग रुक कर हेडपंप को चलाते हैं लेकिन उसमें लोगों को पीने का पानी नहीं मिलता है जिससे लोगों को परेशानी होती है इस संबंध में राष्ट्रीय किसान संगठन आके प्रदेश अध्यक्ष सोहनलाल मीणा जलदाय मंत्री वह विधायक को पत्र लिखकर पानी की समस्या के समाधान की मांग की है इस संबंध में जलदाय विभाग के उच्च अधिकारियों से भी बात की है जलदाय विभाग के उच्च अधिकारियों का कहना है कि जिन हेडपंप में पानी नहीं आ रहा उन हेड पंपों का ठेकेदार को भुगतान नहीं किया जाएगा

About Manish Mathur