Ediroe-Manish Mathur
जयपुर 4 मार्च , 2021 – राजस्थान क्रिकेट संघ सचिव महेंद्र शर्मा के अनुसार आरसीए द्वारा आयोजित की जा रही राज्य स्तरीय एक दिवसीय डूंगरपुर शील्ड के आज राज्य के विभिन्न जिला केंद्रों पर खेले गए मैचों के परिणाम :-
जयपुर
1 ) टोंक – भरतपुर ( टोंक जीता )
टोंक पारी = 275 / 8
टोंक के बल्लेबाज अमन सिंह नाबाद 104 रनो की शानदार पारी खेली।
भरतपुर के गेंदबाज गौरव चौधरी 55 / 2 विकेट प्राप्त किये।
भरतपुर पारी = 226 आल आउट
टीम के लिए ऋतिक महुरा 79 , चेतन शर्मा 33 व अव्यांश सिंह 32 रनो की पारी खेली।
टोंक के गेंदबाज़ मो साद खान 39 /4 , वाजिद खान 42 / 3 व महेंद्र सिंह 46 / 3 विकेट प्राप्त किये।
2 ) जयपुर – बूंदी ( जयपुर जीता )
बूंदी पारी = 97 आल आउट ( 31 . 1 ओवर )
जयपुर के गेंदबाज अक्षय ताखर 12 / 3 , अशोक शर्मा 13 / 2 , मो फैज़ 3 /2 व शोभित मिश्रा 15 / 2 विकेट प्राप्त किये।
जयपुर पारी = 98 /0 ( 12 . 3 ओवर )
टीम के लिए बल्लेबाज रोहन राजभर नाबाद 41 , मनय कटारिया नाबाद 56 रनो पारी खेली।
3 ) दौसा – धौलपुर ( दौसा जीता )
धौलपुर पारी = 151 आल आउट ( 42 . 2 ओवर )
टीम के लिए शिवम् चौधरी 47 रनो का योगदान दिया।
दौसा के गेंदबाज ध्रुव सेठी 29 / 4 व करण मीणा , हिमांशु तंवर व यश पुरोहित 22 /2 विकेट प्राप्त किये।
दौसा पारी = 152 /4 ( 32 . 2 ओवर )
टीम के लिए यश पुरोहित नाबाद 82 , दिव्यांशु सिंह 35 रनो का योगदान दिया।
धौलपुर के गेंदबाज अदनान खान 2 विकेट प्राप्त किये।
4 ) करौली – सवाई माधोपुर ( करौली जीता )
करौली पारी = 191 आल आउट ( 45 . 3 ओवर )
टीम के लिए वहीद 45 , जय गोयल 24 व सूर्य 22 रनो का योगदान दिया।
सवाई माधोपुर के गेंदबाज सांवरिया 27 / 4 व लोकेश मीणा 25 /2 विकेट प्राप्त किये।
सवाई माधोपुर पारी = 116 आल आउट ( 27 .2 ओवर )
टीम के लिए नरेन् 34 व शोएब खान 30 रनो का योगदान दिया।
करौली के गेंदबाज अखिल कुमार 3 , वहीद 3 , जय गोयल 2 व आकाश बेनीवाल 2 विकेट प्राप्त किये।
राजसमंद
1 ) चूरू – प्रतापगढ़ ( चूरू जीता )
चूरू पारी = 194 आल आउट
टीम के लिए राहुल पुनिया 44 , शुभम शर्मा 41 व आरिफ 35 रनो का योगदान दिया।
प्रतापगढ़ के गेंदबाज सौरभ चौधरी , अक्षित शर्मा व हर्षवर्धन सिंह प्रत्येक ने 2 – 2 विकेट प्राप्त किये।
प्रतापगढ़ पारी = 88 आल आउट
चूरू के गेंदबाज अभिषेक कुमार 18 / 5 , रोहित शर्मा 8 / 2 व हिमांशु पुजारी 27 /2 विकेट प्राप्त किये।
2 ) श्रीगंगानगर – झुंझनू ( श्रीगंगानगर जीता )
श्रीगंगानगर पारी = 179 आल आउट
टीम के लिए राहुल गर्ग 53 , मानव सुथार 22 व आदित्य बलाना 21 रनो का योगदान दिया।
झुंझनू के गेंदबाज नरेश सैनी 3 , आदित्य सिंह 3 व नवीन कुमार 2 विकेट प्राप्त किये।
झुंझनू पारी = 55 आल आउट
श्रीगंगानगर के गेंदबाज सलाउदीन 17 / 5 व मानव सुथार 8 / 3 विकेट प्राप्त किये।
भीलवाड़ा
1 ) भीलवाड़ा – जोधपुर ( भीलवाड़ा जीता )
भीलवाड़ा पारी = 253 आल आउट
टीम के लिए सोनाराम जाट 52 , पार्थ पारीक 46 , ग़ज़ल शर्मा 33, भानुराज सिंह 28 व सर्वज्ञ पानेरी 27 रनो का योगदान दिया।
जोधपुर के गेंदबाज राजीव दुकतवा 58 /4 , देव सुथार 39 / 3 व भौमिक पंवार 36 /2 विकेट प्राप्त किये।
जोधपुर पारी = 203 आल आउट
जोधपुर के लिए साजिद खान 49 , वैभव भाटी 41 , अजय सिंह 32 , यश जैन 22 व देव सुथार नाबाद 20 रनो का योगदान दिया।
भीलवाड़ा के गेंदबाज सोनाराम जाट 42 / 4 , अमृतपाल सिंह 27 /3 विकेट प्राप्त किये।
2 ) पाली – सिरोही ( सिरोही जीता )
पाली पारी = 253 आल आउट
टीम के लिए मनीष परमार 55 , आफ़ताब 36 व घेवर 34 रनो का योगदान दिया।
सिरोही के गेंदबाज ध्रुव परमार 30 / 4 व निखिल शर्मा , राज कुमार प्रत्येक 2 – 2 विकेट प्राप्त किये।
सिरोही पारी = 254 /4 विकेट ( 44 . 3 ओवर )
टीम के लिए ध्रुव परमार 59 , कौशल 49 , राज कुमार 36 , प्रथम शर्मा नाबाद 37 व शुभम नाबाद 22 रनो का योगदान दिया।
पाली के गेंदबाज घेवर , अर्जुन प्रत्येक 3 – 3 विकेट प्राप्त किये।
उदयपुर
1 ) उदयपुर – डूंगरपुर ( उदयपुर जीता )
डूंगरपुर पारी = 237 आल आउट
टीम के लिए दक्ष राज सिंह 121 , हिमांशु पाटीदार 62 रनो का योगदान दिया।
उदयपुर के गेंदबाज हितेश पटेल 41 /3 , पुष्पेंद्र सिंह व ऋतिक औदीच्या प्रत्येक 2 -2 विकेट।
उदयपुर पारी = 238 /2 ( 39 . 1 ओवर )
अनिरुद्ध सिंह चौहान नाबाद 117 , करणसिंह 69 व हर्ष जैन 28 रनो का योगदान दिया।
2 ) राजसमंद – बांसवाड़ा ( बांसवाड़ा जीता )
राजसमंद पारी = 90 आल आउट
बांसवाड़ा के गेंदबाज अर्जुन कुशवाहा 22 /5 , कर्त्तव्य सिंह , नैतिक सावन प्रत्येक 2 – 2 विकेट
बांसवाड़ा पारी = 94 /2 ( 18 . 3 ओवर )
टीम के लिए हेमंत जोशी नाबाद 60 रनो का योगदान दिया।
कोटा
1 ) कोटा – बारां ( कोटा जीता )
कोटा पारी = 387 /2
टीम के लिए अहसान खान 175 , भावेश लालचंदानी 87 व कुणाल सिंह राठौर नाबाद 81 रनो का योगदान दिया।
बारां पारी = 190 /9 विकेट
टीम के लिए हर्षित गौर नाबाद 113 व विजय कम्भोज 22 रनो का योगदान दिया।
कोटा के गेंदबाज महिपाल सिंह 38 / 3 , अमित शर्मा 14 / 2 व हम्ज़ा 44 / 2 विकेट प्राप्त किये।
2 ) झालावाड़ – चित्तौड़गढ़ ( झालावाड़ जीता )
झालावाड़ पारी = शैलेन्द्र तोमर 59 , शुभेन्द्र तोमर 52 रनो का योगदान दिया।
चित्तौड़गढ़ के गेंदबाज प्रह्लाद चौहान 54 /4 व विजय राज 23 /2 विकेट
चित्तौड़गढ़ पारी = 168 आल आउट
टीम के लिए पप्पू सिंह नाबाद 31 , आर्यन कोडली 31 , बबलू ढ़कर 29 व रघुनाथ मेनारिया 28 रनो का योगदान दिया।
झालावाड़ के गेंदबाज शुभेन्द्र तोमर 49 / 4 व साकेत शर्मा 39 /2 विकेट प्राप्त किये।
अजमेर
1 ) जैसलमेर – जालोर ( जैसलमेर जीता )
जैसलमेर पारी = 120 आल आउट
टीम के लिए मुस्ताक आलम 33 व देव यादव 26 रनो का योगदान दिया।
जालोर के गेंदबाज अशोक राजपुरोहित 13 /4 व निखिल कुमार शर्मा , भारत प्रजापत प्रत्येक 2 – 2 विकेट प्राप्त किये।
जालोर पारी = 103 आल आउट
जैसलमेर के गेंदबाज गुलाब सिंह 32 / 4 व रवि चौधरी 25 /3 विकेट प्राप्त किये।
2 ) बाड़मेर – अजमेर ( अजमेर जीता )
बाड़मेर पारी = 79 आल आउट
अजमेर के गेंदबाज राज शिवम् सैनी 14 / 4 व दिव्यांश तंवर 23 /4 विकेट
अजमेर पारी = 80 /5 ( 24 . 3 ओवर )
टीम के लिए प्रतीर वरंजनी 41 रनो का योगदान दिया।
बाड़मेर के गेंदबाज जयेश पंडिता 13 /2 विकेट प्राप्त किये।
सीकर
1 ) सीकर – बीकानेर ( सीकर जीता )
सीकर पारी = 255 आल आउट
टीम के लिए धर्मवीर सैनी 64 , सचिन काकोड़िआ 42 , शुभम शर्मा 34 व दिव्य गजराज 29 रनो का योगदान दिया।
बीकानेर के गेंदबाज अंकित गुप्ता , यशपाल सिंह भाटी व विनोद कुमावत प्रत्येक 2 -2 विकेट
बीकानेर पारी = 94 आल आउट
टीम के लिए अजय आहूजा 28 रनो का योगदान दिया
सीकर के गेंदबाज हिमांशु नेहरा 19 /5 व आदित्य चौधरी 13 / 2 विकेट प्राप्त किये।
2 ) अलवर – नागौर ( अलवर जीता )
अलवर पारी = 175 आल आउट
टीम के लिए आशीष कुमार 32 व चर्चिल गुप्ता 21 रनो का योगदान दिया।
नागौर के गेंदबाज ईश्वर सांखला 18 /4 , मोहित छांगरा , जयदीप सिंह प्रत्येक 2 – 2 विकेट प्राप्त किये
नागौर पारी = 125 आल आउट
टीम के लिए पुखराज चौधरी 39 रनो का योगदान दिया।
अलवर के गेंदबाज अनमोल झाम 39 /4 , आशीष कुमार 30 /3 व चर्चिल गुप्ता 13 / 2 विकेट।