Editor-Manish Mathur
जयपुर 5 मार्च 2021 – राजस्थान क्रिकेट संघ सचिव महेंद्र शर्मा के अनुसार आरसीए द्वारा आयोजित की जा रही राज्य स्तरीय एक दिवसीय डूंगरपुर शील्ड के आज राज्य के विभिन्न जिला केंद्रों पर खेले गए मैचों के परिणाम :-
जयपुर
1 ) जयपुर – दौसा ( जयपुर जीता )
जयपुर पारी = 370 / 2
टीम के लिए लखन भारती नाबाद 136 , रोहन राजभर 126 व नकुल 66 रनो का योगदान दिया।
दौसा पारी = 95 आल आउट
जयपुर के गेंदबाज लखन भारती 5 /3 , अक्षय ताखर 14 /2 मोंटी जायसवाल 15 / 2 विकेट प्राप्त किये।
2 ) करौली – टोंक ( टोंक जीता )
करौली पारी = 197 आल आउट
टीम के लिए अंकित 83 रनो का योगदान दिया
टोंक के गेंदबाज रामजी परोता 55 / 4 , वासिद , नोमान प्रत्येक 2 – 2 विकेट।
टोंक पारी = 200 / 3
टीम के लिए अमन सिंह शेखावत नाबाद 79 , शुभम गिरी नाबाद 70 रनो का योगदान दिया।
3 ) सवाई माधोपुर – भरतपुर ( सवाई माधोपुर जीता )
सवाईमाधोपुर पारी = 267 आल आउट
टीम के लिए शोएब खान 79 , निकेत कुमार मीणा 50 रनो का योगदान दिया
भरतपुर के गेंदबाज गौरव चौधरी 74 /3 , लोकेश 2 विकेट
भरतपुर पारी 230 आल आउट
टीम के लिए अव्यांश सिंह 72 , हर्ष जैन 45 रनो का योगदान दिया
सवाई माधोपुर के गेंदबाज सांवरिया 53 /3 व अंकित शर्मा , युवराज व आयुष प्रत्येक 2 – 2 विकेट।
4 ) बूंदी – धौलपुर ( धौलपुर जीता )
बूंदी पारी = 128 आल आउट
टीम के लिए राधा रमन शर्मा 28 रनो का योगदान दिया।
धौलपुर के गेंदबाज राहुल शर्मा 1 / 3 , लोकेश 29 / 3 व अदनान 29 /3 विकेट प्राप्त किये।
धौलपुर पारी = 129 / 3
टीम के लिए शिवम् चौधरी नाबाद 56 व राजवीर नाबाद 33 रनो का योगदान दिया।
राजसमंद
1 ) प्रतापगढ़ – हनुमानगढ़ ( हनुमानगढ़ जीता )
प्रतापगढ़ पारी = १४७ आल आउट
टीम के लिए नीलेश 52 , जिनेश 33 रनो का योगदान दिया
हनुमानगढ़ के गेंदबाज संजय जायनी 41 /3 , दानिश 50 / 3 व तेजेन्द्र बिश्नोई 18 / 4 विकेट प्राप्त किये।
हनुमानगढ़ पारी = 148 / 3
टीम के लिए तेजेन्द्र बिश्नोई नाबाद 65 रनो का योगदान दिया
प्रतापगढ़ के गेंदबाज नीलेश 58 / 2 विकेट प्राप्त किये
2 ) चूरू – श्रीगंगानगर ( श्रीगंगानगर जीता )
चूरू पारी = 126 आल आउट
टीम के लिए मयंक पुजारी 33 व राहुल पुनिया 27 रनो का योगदान दिया।
श्रीगंगानगर के गेंदबाज मानव सुथार 16 / 4 ,राहुल गर्ग 14 / 2 विकेट प्राप्त किये।
श्रीगंगानगर पारी = 127 / 3
टीम के लिए राहुल गर्ग नाबाद 82 रनो का योगदान दिया।
चूरू के राहुल पुनिया 11 /2 विकेट प्राप्त किये।
भीलवाड़ा
1 ) भीलवाड़ा – पाली ( भीलवाड़ा जीता )
भीलवाड़ा पारी = 270 / 6
टीम के लिए सोनाराम जाट 100 , भानुराज सिंह 57 व सर्वज्ञा पानेरी 57 रनो का योगदान दिया।
पाली के गेंदबाज घेवर , अर्जुन वेन प्रत्येक 2 – 2 विकेट प्राप्त किये।
पाली पारी 215 आल आउट
अभिषेक 67 रनो का योगदान दिया।
भीलवाड़ा के गेंदबाज लक्ष्य व्यास 37 / 3 , अमृतपाल 57 /3 व सोनाराम 33 / 2 विकेट प्राप्त किये।
2 ) जोधपुर – सिरोही ( जोधपुर जीता )
जोधपुर पारी = 383 / 7
टीम के लिए समरजीत 107 , अजय सिंह 76 व वैभव भाटी 58 रनो का योगदान दिया।
सिरोही के गेंदबाज ध्रुव परमार 47 / 2 विकेट प्राप्त किये।
सिरोही पारी 165 आल आउट
टीम के लिए प्रथम शर्मा नाबाद 37 , कुशल 31 व जयेन्द्र 30 रनो का योगदान दिया
जोधपुर के गेंदबाज साहिल भास्कर 18 / 3 व राजीव दुकतवा , भौमिक पंवार , यश जैन प्रत्येक 2 -2 विकेट प्राप्त किये
उदयपुर
1) बांसवाड़ा – डूंगरपुर ( डूंगरपुर जीता )
बांसवाड़ा पारी = 185 आल आउट
टीम के लिए अर्जुन कुशवाहा 55 व दर्शन जैन 40 रनो का योगदान दिया।
डूंगरपुर के गेंदबाज जिगु कटारा 61 / 3 व दक्ष राज 24 / 2 विकेट।
डूंगरपुर पारी = 187 आल आउट
टीम के लिए हिमांशु पाटीदार 97 , दक्षराज सिंह 45 रनो का योगदान दिया।
बांसवाड़ा के गेंदबाज हेमंत जोशी 40 /3 , अर्जुन कुशवाहा 30 /2 विकेट प्राप्त किये।
2 ) उदयपुर – राजसमंद ( उदयपुर जीता )
उदयपुर पारी = 308 / 9
टीम के लिए अनिरुद्ध सिंह चौहान 89 , निखिल शुक्ला 36 , पुष्पेंद्र सिंह 30 व प्रशांत 29 रनो का योगदान दिया।
राजसमंद के गेंदबाज उत्कृष्ट टांक 39 /2 विकेट प्राप्त किये।
राजसमंद पारी = 84 आल आउट
उदयपुर के गेंदबाज पुष्पेंद्र सिंह 19 / 3 , ऋतिक औदीच्य 26 /3 व निखिल शुक्ला १३ /2 विकेट प्राप्त किये
कोटा
1 ) चित्तौड़गढ़ – कोटा ( कोटा जीता )
चित्तौड़गढ़ पारी = 187 आल आउट
टीम के लिए सचिन चौहान 100 रनो का योगदान दिया
कोटा के गेंदबाज तन्मय वर्मा 33 / 3 , समित शर्मा 54 /3 , महिपाल 32 / 2 विकेट प्राप्त किये।
कोटा पारी = 190 / 2
टीम के लिए अहसान खान 53 , सनी नाबाद 56 व कुणाल सिंह राठौर नाबाद 38 रनो का योगदान दिया
2 ) झालावाड़ – बारां ( झालावाड़ जीता )
झालावाड़ पारी = 449 / 4
टीम के लिए साकेत शर्मा 195 , जयंत कश्यप 128 रनो का योगदान दिया।
बारां के गेंदबाज गौतम प्रजापत 68 /2 विकेट प्राप्त किये।
बारां पारी = 203 आल आउट
टीम के लिए उदय राज हाडा 90 , हर्षित गौड़ 54 रनो का योगदान दिया।
झालावाड़ के गेंदबाज अनस मलिक 36 / 3 व विशाल 39 / 3 विकेट प्राप्त किये
अजमेर
1 ) जैसलमेर – बाड़मेर ( बाड़मेर जीता )
जैसलमेर पारी = 137 आल आउट
टीम के लिए रवि चौधरी 35 रनो का योगदान दिया
बाड़मेर के गेंदबाज जयेश पंडिता 9 / 3 , प्रवीण चौधरी 38 / 3 विकेट
बाड़मेर पारी = 141 / 4
टीम के लिए प्रांजल यादव नाबाद 60 , जयेश पंडिता 33 रनो का योगदान दिया
जैसलमेर के गेंदबाज मो इल्यास 58 / 3 विकेट।
2 ) अजमेर – जालोर ( अजमेर जीता )
अजमेर पारी = 270 आल आउट
टीम के लिए यश 68 , तौफीक 57 , दिव्यांश 44 रन।
जालोर के गेंदबाज कपीश 61 /3 , अतीन्द्रो व अशोक प्रत्येक 2 – 2 विकेट
जालोर पारी = 192 आल आउट
टीम के लिए भारत प्रजापत 78 , अतीन्द्रो 40 रनो का योगदान दिया।
अजमेर के गेंदबाज समीर मिश्रा 31 / 3 , चिराग 17 / 3 व राज शिवम् 32 / 2 विकेट
सीकर
1 ) सीकर – नागौर ( सीकर जीता )
सीकर पारी = 265 / 9
टीम के लिए दिव्य गजराज 79 , सचिन काकोड़िया 65 व नीलेश गोदारा 37 रन
नागौर के गेंदबाज चक्रवर्ती सिंह चारण , जयदीप सिंह व मोहित छांगरा प्रत्येक 2 – 2 विकेट।
नागौर पारी = 168 आल आउट
सीकर के गेदंबाज भव्य राज 31 / 4 विकेट।
2 ) अलवर – बीकानेर ( ड्रा )
अलवर पारी = 147 आल आउट
टीम के लिए अमोल चेलानी 40 रनो का योगदान दिया
बीकानेर के गेंदबाज अजय आहूजा 23 / 3 व दीपांश मेहता 10 / 3 विकेट
बीकानेर पारी = 147 आल आउट
टीम के लिए यशपाल सिंह भाटी 40 रनो का योगदान दिया।
अलवर के गेंदबाज अनमोल झाम 37 / 5 , अल्ताफ खान 34 / 3 व आशीष कुमार 17 / 2 विकेट।