Editor-Ravi Mudgal
जयपुर 20 मार्च 2021 – डिजिटल परिवर्तन, परामर्श और कारोबारी रीइंजीनियरिंग सेवाएं एवं समाधान उपलब्ध कराने वाली अग्रणी कंपनी टेक महिन्द्रा लिमिटेड ने आज घोषणा की कि वह विश्वभर में अपने सभी सहयोगियों का कोविड-19 का टीकाकरण का खर्च स्वयं वहन करेगी।
टेक महिन्द्रा ने अपने सभी सहयोगियों को सरकारी ऐप कोविन/आरोग्यसेतु के जरिये टीकाकरण के लिए खुद का पंजीकरण कराने और आवश्यक प्रक्रिया अपनाने का आग्रह किया है। वर्तमान में टेक महिन्द्रा के 90 देशों में 1,21,900 से अधिक पेशेवर हैं।
इस पहल के बारे में टेक महिन्द्रा के ग्लोबल चीफ पीपुल ऑफिसर और मार्केटिंग प्रमुख हर्षवेन्द्र सोइन ने कहा, श्मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी है कि हमारे एसोसिएट वेल बीइंग प्रोग्राम के तहत हम टेक महिन्द्रा में विश्वभर में हमारे सभी सहयोगियों के टीकाकरण खर्च की प्रतिपूर्ति करेंगे। यह ष्कारोबार से पहले सेहतष् में हमारे विश्वास को दोहराने के लिए और हमारे कर्मचारियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता रेखांकित करने के लिए है।श्
टेक महिन्द्रा ने एंटी बॉडीज की जांच के लिए एक समग्र कोविड-19 जोखिम आकलन जांच एमहेल्दी भी लांच किया है। इसमें रीयल टाइम रिपोर्ट तैयार कर सॉल्यूशंस यह सुनिश्चित करता है कि टेक महिन्द्रा में आने वाला हर व्यक्ति स्वस्थ है और काम के लिए उसे एक सुरक्षित जगह मिलती है।
कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को लेकर अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए टेक महिन्द्रा ने ना केवल अपने सहयोगियों के लिए एक सुरक्षित कार्य का वातावरण समर्थ बनाने, बल्कि ग्राहकों को एक सुरक्षित और टिकाऊ ढंग से अपना कारोबार बढ़ाने के लिए एक एकीकृत दृष्टिकोण को संस्थागत रूप दिया है।