टेस्टबुक की पहल ‘बेटियां बनेगी मेमसाहेब’ से देश की बेटियों को सरकारी अधिकारी बनने में मिलेगी मदद

Editor-Rashmi Sharma

जयपुर 12 मार्च 2021  – टेस्टबुक डॉट कॉम, एडटेक प्लेटफॉर्म जि सका उद्देश्य सार्वजनि क क्षेत्र की नौकरि यों के लि ए भारत की परीक्षा तैयारी परि दश्ृ य को एक तकनीकी-चालि त, स्वचालि त प्रणाली में बदलना है, जहां छात्र अपनी गति से सीख सकते हैं। इसी क् रम में टेस्टबुक ने आत्मानि र्भर भारत में महि लाओंको प्रोत्साहि त करने के लि ए ‘बेटि यां बनगे ी मेमसाहेब’ पहल की घोषणा की है। टेस्टबुक के ‘बेटि यां बनगे ी मेमसाहेब’ पहल का उद्देश्य सरकारी परीक्षा की तैयारी करते समय सभी संभावि त बाधाओंको दरू करना है, जैसे- संसाधनों की कमी, गुणवत्तापूर्ण शि क्षा की कमी, तैयारी के लि ए घर या शहर से बाहर जाने की सामाजि क बाधाएंऔर भी बहतु कु छ। टेस्टबुक का उद्देश्य प्रत्येक लड़की और महि ला को एक सम्मानजनक सरकारी नौकरी के लि ए सशक्त बनाना और अपने पैरों पर खड़ा करना है।

देश की बेटि यों का चयन एक राष्ट्रव्यापी क्वि ज कॉम्पि टि शन के माध्यम से कि या जाएगा। इस पहल के पुरस्कारों में 40 लाख रुपये से अधि क की स्कॉलरशि प, 1000 महि लाओंको एक साल के लि ए 365 दि न तक सरकारी नौकरी की तैयारी, स्कू टर, एचडी टैबलेट, 4 जी डेटा वाउचर शामि ल हैं। एक लाख से अधि क पजं ीकृ त प्रति भागि यों को टेस्टबुक ऐप पर एक महीने के लि ए नौकरी की तैयारी के लि ए मुफ्त एक्सेस दि या जाएगा।

 टेस्टबुक डॉट कॉम के संस्थापक और सीईओ आशुतोष कु मार कहते हैं, “टेस्टबुक डॉट कॉम में, हम मानते हैं कि पूरे देश को शि क्षि और सशक्त बनाने के लि , हमें अपनी बेटि यों को सशक्त बनाने की जरूरत है, क्योंकि वे के वल अपने परि वार की रीढ़ हैं बल्कि पूरे देश के उज्जवल भवि ष्य की आशा हैं। इस मि शन की पहल एक सम्मानजनक सरकारी नौकरी के लि हर महि ला को सशक्त बनाना है”

वह कहते हैं, “इस पहल के माध्यम से, टेस्टबुक का उद्देश्य है कि छात्राओंऔर महि लाओंको ऑनलाइन परीक्षा की तैयारी के पूरे वार्षि क खर्च में योगदान देना, जि ससे कि वे पूरे वर्ष के लि ए ऑनलाइन सरकारी परीक्षाओंकी तैयारी में सक्षम हो सके । प्रति भागी लड़कि यां या महि लाएं बीबीएम स्कॉलरशि प या फे सबुक, इस्ं टाग्राम या लि ंक्डइन पर हमारे ऑफि शि यल हैंडल पर मौजूद लि ंक के जरि ए रजि स्ट्रेशन कर सकती हैं।”

20 मार्च 2021 को एक देशव्यापी ऑनलाइन परीक्षा आयोजि त की जाएगी और पुरस्कार वि जेता सूची 27 मार्च 2021 को प्रकाशि त की जाएगी। इस अवधि के दौरान, Testbook.com सरकार में मौजूद महि ला अधि कारि यों से मि लने का अवसर प्रदान करके कई लाइव सेशन के जरि ए उन महि ला अधि कारि यों के पदों को प्राप्त करने के उनके अनुभवों और सफलता की कहानि यों को भी सुनने का मौका देगा।

Testbook.com डि जि टल मार्केटि ंग, डेटा एनालि टि क्स, प्रोग्रामि ंग, कंटेंट राइटि ंग, अकाउंटि ंग और एमएस ऑफि स (MS Office) स्कि ल्स जैसे एडवांस एमएस एक्सेल जैसे इन-डि मांड स्कि ल्स की ट्रेनि गं ऐप के जरि ए भी देता है।

टेस्टबुक डॉट कॉम

टेस्टबुक डॉट कॉम की शुरुआत, वर्ष 2014 में आईआईटी बॉम्बे से चार पूर्व छात्रों आशुतोष कु मार, मनोज मुन्ना, प्रवीण अग्रवाल और नरेंदर् अग्रवाल के द्वारा की गई। टेस्टबुक डॉट कॉम का उद्देश्य भारत में प्रति योगी परीक्षाओंके लि ए छात्रों को ऑनलाइन तैयारी करने की प्रक्रि या को आसान करना है। इस तरह से टेस्टबुक की शुरुआत एक एडटेक मि शन के तौर पर हईु । भारत में एग्जाम-प्रि परेशन इडं स्ट्री में 5 करोड़ डॉलर की मार्केट लीडर, कंपनी एक नवाचार-चालि त, ऑनलाइन लर्नि गं और मूल्यांकन मंच प्रदान करती है, जो देश में कहींसे भी सार्वजनि क क्षेत्र के रोजगार के लि ए एक पूर्ण-स्टैक पोर्टल प्रदान करने में सहायक रही है। Testbook.com 90% से अधि क आवेदकों को सेवा प्रदान करता है, जो 1% से कम के राष्ट्रीय औसत की तुलना में 7% की सफलता दर के साथ उपलब्ध नौकरि यों के एक अंश के लि ए प्रति स्पर्धा करते हैं। पि छले 3 वर्षो ंके दौरान टेस्टबुक डॉट कॉम ने 38,000 से अधि क छात्रों को चयनि त होने में मदद की है। पूरे देश में इसके 15 मि लि यन रजि स्टर्ड यूजर और 900 हजार से अधि कएक्टि व पेड सब्सक् राइबर्स हैं, जो ऑनलाइन आयोजि त होने वाली 250 से अधि क केंदर् ीय और राज्य सरकार की परीक्षाओंको क् रैक करने के लि ए टेस्टबुक की सर्वि स का उपयोग कर रहे हैं।

About Manish Mathur